Ranveer Allahbadia 5 Controversies: ये हैं Ranveer Allahbadia की 5 कंट्रोवर्सीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranveer Allahbadia 5 Controversies: ये हैं Ranveer Allahbadia की 5 कंट्रोवर्सीज

30940925910656887174384958460295764919735741n

फेमस यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया इन दिनों समय रैना के शो में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट कर विवादों में छाए हुए हैं, उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है

465792123184703128630573728395402767939413733n

साल 2021 में रणवीर इलहाबादिया ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक ट्वीट किया था जिस पर काफी हंगामा हो गया था

3395317396060259011127864452212476754430648n 1

रणवीर ने लिखा था, “ कुर्ता पहनने वाली महिलाएं आदमियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देती हैं” इस स्टेटमेंट के बाद रणवीर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था, लोगों ने उनके सोचने के तरीके पर सवाल खड़े किए थे

33599483714033751670961159057160243394860652n 1

साल 2023 में, उन्होंने एक बार अपने पॉडकास्ट पर एक वकील से उन लोगों के नाम बताने को कहा जिन्हें भारत छोड़ देना चाहिए और वकील ने एक पत्रकार और इतिहासकार रोमिला थापर और इरफान हबीब का नाम लिया था, इस क्लिप के वायरल होन के बाद काफी हंगामा हुआ था, हालांकि रणवीर ने इसे अपने यूट्यूब चैनल से हटाने से इनकार कर दिया था

2747671293225673265981527787705895447381796n

साल 2024 में, केरल के मलप्पुरम के एक गांव में इस्लामिक कानून लागू करने के बारे में अपने शो में असत्यापित दावा करने को लेकर भी रणवीर इलाहाबादिया को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी

34742392062312336602968931411573870534292501n 1

इलाहाबादिया को कई बार उनके शो, “मौत के बारे में सोचते हो?” के लिए भी ट्रोल किया गया है, पिछले साल वह खुद मौत को बेहद नजदीक से महसूस कर चुके हैं, इलाहाबादिया ने दावा किया था कि वे गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए, समंदर में लगभग डूबते-डूबते बचे थे

2693622876304284880021447525573434353375545n

रणवीर इलाहाबादिया ने मुंबई के वडाला स्थित एक जिम से बतौर क्रिएटर शुरुआत की थी, वे दोपहर में जिम जाते थे ताकी वहां भीड़ ना हो और वे अपनी वीडियो शूट कर सके, बाद में उन्होंने दावा किया था कि उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने की वजह से जिम ट्रेनर उनसे जलने लगे थे और फिर उन्हें जिम में बैन कर दिया गया था

2105415142361021547677131511498804849478585n

अब रणवीर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटीमेसी पर आपत्तिजनक सवाल पूछकर विवादों में घिरे हुए हैं, उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल होना पड़ रहा है

2902841521582129767523274931647386616829610nBlack Choli Designs :ब्लैक ब्‍लाउज को केवल साड़ी ही नहीं बल्कि इन आउटफिट्स के साथ भी करें कैरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।