सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल अब लौट गयी है अपने पुराने घर , जानिये अब क्या कर रही है इंटरनेट स्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल अब लौट गयी है अपने पुराने घर , जानिये अब क्या कर रही है इंटरनेट स्टार

रानू के गाने खूब वायरल हुए पर कुछ समय से रानू मीडिया से दूर है और वो कहां

अपनी जादुई आवाज से रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी रानू मंडल ने सबका दिल जीता ओर रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड तक का सफर तय किया। हाल ही में हिमेश रेशमिया ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ के लिए रानू मंडल से गाने रिकॉर्ड करवाए। 
1571568839 100
रानू के गाने खूब वायरल हुए पर कुछ समय से रानू मीडिया से दूर है और वो कहां है क्या कर रही है , ये बात उनके फैंस के जेहन में आ रही है। आईये जानते है रातोंरात स्टार बानी रानू मंडल इन दिनों कहां है। 
1571568849 105
रानू मंडल के वायरल होने के बाद उनके मैनेजर और स्टाफ टीम की तरफ से फेसबुक पर अकाउंट बनाया गया है और वहां उनके बारे में लगातार अपडेट्स शेयर किये जाते है।  ताजा जानकारी के मुताबिक रानू मंडल इन दिनों अपने पश्चिम बंगाल वाले पुराने घर में ही रहती हैं ।

हाल ही में खबर आयी थी की रानू मंडल के ऊपर जल्द एक बायोपिक बनने जा रही है और उसी फिल्म की तैयारियों को लेकर रानू अपने पुराने घर पर है। रानू के पास अभी सिंगिंग का काफी काम है और हाल ही में उन्हें अपना पासपोर्ट भी प्राप्त हुआ है। 
1571568858 103
बता दें रानू मंडल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है और उनके फेसबुक पेज पर दो लाख से ज्यादा लाइक्स और फॉलोवर है। अतींद्र चक्रवर्ती ही बतौर मैनेजर रानू का सारा काम संभाल रहे हैं । हाल ही में अतीन्द्र ने बताया था कि सिंगिंग के काम के लिए रानू को बार बार मुंबई आना जाना पड़ रहा है। 
1571568866 104
फिल्मकार ऋषिकेश मंडल रानू पर बायोपिक बना रहे है और जानी मानी अदाकारा सुदिप्ता चक्रवर्ती इस फिल्म में रानू का किरदार निभाती नजर आएंगी। सुदिप्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि उन्हें अभी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं मिली है और उसके बाद वो तय करेंगी की वो इस फिल्म में काम करेंगी या नहीं। 
1571568874 101

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।