रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने गाने के लिए दी इतनी मोटी फीस,जानिए क्या है वायरल खबर की सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने गाने के लिए दी इतनी मोटी फीस,जानिए क्या है वायरल खबर की सच्चाई

अपने शानदार हुनर के दम पर कोलकाता की रानू मंडल एक भिखारी से इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं।

अपने शानदार हुनर के दम पर कोलकाता की रानू मंडल एक भिखारी से इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। इनका रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा’ गाते हुए देखा जिसके बाद से रानू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रानू पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थीं।
1566893122 singr
वहां उनका हर कोई गाना सुन उन्हें कुछ पैसे या फिर खाने के लिए दे जाता था। इससे रानू का खर्चा चलता था। रानू के पास रहने के लिए कोई घर भी नहीं है। वो रेलवे स्टेशन पर ही रहती थीं। 
1566893128 rannu
जब रानू के गाने का वीडियो वायरल हुआ तो हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में चांस दिया है। इस फिल्म के लिए रानू ने गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। रानू का रिकॉर्डिंग वीडियो हिमेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। लेकिन अब रानू मंडल को लेकर कुछ और बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है। 
1566893135 rannu
रानू मंडल के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने इस गाने के लिए कितनी फीस ली है। कुछ मिली रिपोर्ट के अनुसार हिमेश ने तेरी मेरी गाने के लिए करीब 6-7 लाख रुपए ऑफर किए है। 
1566893150 himesh
लेकिन रानू ने इतनी मोटी रकम लेने से मना कर दिया है। लेकिन हिमेश ने रानू को जबरदस्ती पैसे दिए और इसके साथ उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में तुम्हें सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। 
बता दें कि ये वायरल खबर सच है या झूठ इस बारे में अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। हिमेश या रानू की ओर से फीस को लेकर अब तक कोई बात नहीं बोली गई है। रानू का कहना है कि ये उनकी दूसरी जिंदगी है और इसे वह और भी ज्यादा अच्छा बनाने की कोशिश करेंगी। 
1566893157 ranu
बताते चलें कि रानू मंडल सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में बतौर मेहमान पहुंची जहां पर उन्होंने अपनी आपबीती बताई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।