फैन के साथ की बदतमीजी करने पर रानू मंडल हुई ट्र्रोल, यूजर्स बोले - स्टार बनते ही बदल गए तेवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैन के साथ की बदतमीजी करने पर रानू मंडल हुई ट्र्रोल, यूजर्स बोले – स्टार बनते ही बदल गए तेवर

सोशल मीडिया की सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल अब एक सेलिब्रिटी बन चुकी है और हिमेश रेशमिया ने उन्हें

सोशल मीडिया की सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल अब एक सेलिब्रिटी बन चुकी है और हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म के लिए गानों की प्लेबैक सिंगिंग का मौका देकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी ब्रेक दे दिया है। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। 
1573045072 500
 
बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर उनका कोई वीडियो नहीं आया है और हाल ही में खबर आयी थी कि रानू अपने ऊपर बन रही बायोपिक के सिलसिले में अपने पश्चिम बंगाल के गांव गयी हुई है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जो काफी वायरल हो रहा है। 
1573045078 501
हैरानी की बात ये है कि ऐस वीडियो में रानू सिंगिंग करती नजर नहीं आ रही बल्कि एक महिला फैन से बदतमीजी करने के लिए उन्हें इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर रानू के इस तरह के बर्ताव से नाराज हो रहे है। 
1573045085 502
दरअसल एक महिला फैंस ने रानू मंडल से मिलने के बाद एक सेल्फी लेने के दौरान उनके कंधे पर हाथ रख दिया।  इस वजह से रानू मंडल नाराज हो गयी और फैन को डांटे लगी। ये पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया। रानू वीडियो में महिला से डांटते हुई कह रही है , ये क्या होता है? सेल्फी के लिए कहने का ये क्या तरीका है?

ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही जबरदस्त वायरल हो गया और लोग उन्हें खूब ट्रोल करने लगे। कई लोगों ने कहा कि रानू का इस तरह से फैन के साथ बदतमीजी करना उन्हें पसंद नहीं आया। एक यूजर ने सारकास्टिकली लिखा मुझे मत छूना मैं स्टार हूं। 

कई यूजर्स का कहना है अभी रानू को स्टार बने ज्यादा समय भी नहीं हुआ है कि उनपर स्टारडम हावी होने लगा है। रानू को अभी अपने बर्ताव को सही रखने की जरुरत है। कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि रानू अपनी लोकप्रियता को संभाल नहीं पा रही है। 

आपको बताते चलें रानू मंडल का सब्से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे वो रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते हुए दिखाई दी थी। इस वीडियो ने उन्हें रातोंरात स्टारर बना दिया और आज वो बॉलीवुड सिंगर बन चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।