सोशल मीडिया पर Shehnaaz Gill को बताया जा रहा रानू मंडल, ये वायरल वीडियो है वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर Shehnaaz Gill को बताया जा रहा रानू मंडल, ये वायरल वीडियो है वजह

लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। आइए

शहनाज गिल एकबार फिर चर्चा
में है। इस बार एक्ट्रेस अपने बुरे बर्ताव की वजह से चर्चा में है। शहनाज गिल बिग
बॉस 13 से चर्चा में आई। शो में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया था। शो में
एक्ट्रेस दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग दोस्ती को लेकर ज्यादा लाइलाइट में
रही। शहनाज की डाउन टू अर्थ नेचर की वजह से ही फैंस उनसे कनेक्ट कर पाते हैं। 
शहनाज पर फैंस उनकी मासुमियत और चंचलता को देखते हुए ही प्यार बरसाते रहते है। लेकिन
पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है।
आइए जानें क्या है ट्रोल की वजह।

1662883635 297398838 169480365611825 1828251009741575484 n

दरअसल सोशल मीडिया में
शहनाज की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में शहनाज
सफेद आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने सफेद क्रॉप टॉप,
सफेद पैंट और सफेद ब्लेजर पहना है। जिसमें वह
बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स का कहना है कि
अब शहनाज बदल चुकी हैं और फैंस के लिए उनका रवैया भी अब पहले जैसा नहीं रहा। यही
वजह है कि अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

1662883652 285493652 177144351325499 4524212804234628415 n

वीडियो में शहनाज
को किसी सेट से बाहर निकलती हुई देखी जा सकती है। वह अपनी वैन की तरफ जा रही होती
हैं। इस बीच रास्ते में पैपराजी उनकी फोटो क्लिक करने लगते हैं। पैपराजी के आग्रह पर
शहनाज कहती हैं कि
, वह बाद में फोटोज क्लिक कराएंगी, क्योंकि अभी वह काम कर रही हैं। लेकिन इसी बीच एक पैपराजी ने शहनाज से उनका
हालचाल पूछा। जिसका जवाब सुनकर लोग शहनाज जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

1662883678 284211596 1188772101946870 941473951810348617 n

पैपराजी के सवाल
का जवाब देते हुए शहनाज पीछे मुड़ती हैं और कहती हैं कि अगर वह ठीक नहीं हुईं तो क्या
वह उनके लिए दवा लेकर आएंगे। बस फिर क्या था…लोगों को शहनाज का ये एटीट्यूड
बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। जिसके बाद लोगों ने कमेंट कर शहनाज को घमंडी बता दिया।

सोशल मीडिया पर
यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मतलब हल चल पुछना भी
गलत है, हद है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एटीट्यूड तो बहुत आ गया
है इसमें और वो अब दिखता भी है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि पहले बिलकुल ऐसी नहीं थी…जब से बॉलीवुड में आई है तबसे ऐसा रवैया हो गया और ये सच है। एक और यूजर ने कमेंट कर
शहनाज का रानू मंडल से कंपेयर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।