रानी मुखर्जी अपने पति आदित्य चोपड़ा को रोज देती है गालियां, खुद किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रानी मुखर्जी अपने पति आदित्य चोपड़ा को रोज देती है गालियां, खुद किया खुलासा

NULL

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है जिन्होंने कई सोलो हिट फ़िल्में देकर अपनी अभिनय क्षमता को पेश किया है। रानी ने अपने फ़िल्मी करियर में अलग अलग तरह की कई भूमिकाएं की जो याद की जाती है। मर्दानी फिल्म में उन्होंने लीक से हटकर तेज़ तरार पुलिस अफसर का किरदार निभाया जो काफी पसंद किया गया।

rani mukherjee इस दिनो रानी मुखर्जी अपने आने वाली फिल्म हिचकी के प्रमोशन मे बिजी है और हर जगह उसका प्रमोशन कर रही है। रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का इंतजार लोग कर रहै है और इस फिल्म में भी रानी मुखर्जी का मुख्य किरदार है।

rani mukherjee हाल ही में वो अपनी इस नयी फिल्म के प्रमोशन के लिए नेहा धूपिया के शो में पहुंची।इस शो में सवालात और जवाबों का सिलसिला चला तो कई तरह की बातें हुई। कुछ पर्सनल लाइफ को लेकर भी बातें हुई जो बेहद चौंकाने वाली थी।

rani mukherjee रानी अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती है और कुछ ऐसा ही नजारा उन्होंने इस बातचीत में पेश किया। इस शो पर पहुंची रानी मुखर्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी कई बातें शेयर की और काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही थी।

rani mukherjee आपको बता दें कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने कहा कि उनके पति आदित्य चोपड़ा को तीन F काफी पसंद है जिनमे से F से फूड और फिल्म शामिल है लेकिन मैं तीसरे का नाम नहीं ले सकती है। इतनी बात कहने के बात जोरों से रानी हंसने लगी थी।

rani mukherjee इसके अलावा रानी मे एक और खुलासा करते हुए कहा कि वो हर रोज अपने पति पर गुस्सी करती है और उनको गालियां भी देती है। बता दें कि ये सवाल नेहा ने रानी से पूछा था कि क्या वो अपने पति को गालियां देती है।

rani mukherjee इसका जवाब देते हुए रानी हंसती जा रही थी। रानी मुखर्जी के बारे मे प्रसिद्ध है कि वो एक मुंहफट महिला है और उनके दिमाग में जो बाते होती है वो तुरंत बोल देती है। रानी मुखर्जी ने इसके बाद अपने पति की जमकर तारीफ की और कहा कि वो काफी स्वीट और केयरिंग पर्सन है और उनका ख्याल रखते है ।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।