बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी लंबे समय के बाद फिर से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही है। रानी मुखर्जी फिल्म ‘हिचकी’ से बॉॅलीवुड में अपनी पारी दुबारा शुरू करने जा रही हैं।
मीडिया खबरों की माने तो यह कहा जा रहा था कि रानी मुखर्जी को बचपन से ही स्टैमरिंग यानि हकलाने की परेशानी है।रानी फिल्म ‘हिचकी’ में हकलाने का रोल निभाने वाली हैं यही सारी खबरें पहले आ रही थीं।
रानी मुखर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया है कि उन्होंने हकलाने की परेशानी थी और वह 22 सालों से हकलाने की समस्या झेल चुकी हैं।
रानी अपनी इस फिल्म में हकलाने वाली लड़की की भूमिका निभा रही हैं। लेकिन यह उनके साथ असल जीवन में भी जुड़ा है। खबरों की माने तो रानी मुखर्जी की इस समस्या के बारे में उनके अलावा किसी को भी नहीं पता था।
रानी कहती हैं कि उन्होंने अपनी इस हकलाने वाली बिमारी पर काम किया और अब आज के समय में सामने वाले व्यक्ति यह बिल्कुल नहीं मानते हैं कि मुझे हकलाने वाली बिमारी भी है।
रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का देहांत कुछ समय पहले ही हुआ है। उन्होंने बताया कि पिता के देहांत के बाद वह बहुत टूट गईं हैं। इस बारे में रानी ने कहा कि इस मुशिकल वक्त में उनकी बेटी आदिरा उनका सहारा बनी हैं।
रानी कहती हैं कि वह जब आदिरा का चेहरा देखती है तो वह सबकुछ भूल जाती है और उसे राहत मिलती है। आदिरा की ही वजह से वह काफी हद तक अपने डिप्रेशन से लड़ पाती हैं।
बता दें कि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इसके पीछे की सच्चाई क्या है या फिर इस फिल्म के प्रमोशन के लिए प्लान की जा रही है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें