रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'मर्दानी' के एडिटर संजीब दत्ता का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म ‘मर्दानी’ के एडिटर संजीब दत्ता का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक

बॉलीवुड के जाने माने एडिटर संजीब दत्ता का बीते रविवार 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

बॉलीवुड के जाने माने एडिटर संजीब दत्ता का बीते रविवार 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म मर्दानी की एडिटिंग भी संजीब दत्ता ने ही की थी। संजीब ने बॉलीवुड के साथ साथ बंगाली सिनेमा में भी काफी काम किया था। 
1568619133 01
एफटीआईआई के पूर्व छात्र रहे, संजीब ने एक एडिटर के तौर पर हिंदी और बंगाली सहित 80 से अधिक फिल्मों में काम किया। फिल्म निर्माता – निर्देशक नागेश कुकुनूर ने संजीब दत्ता के निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। 
1568619140 6
नागेश कुकुनूर के साथ संजीब ने कई फिल्मों में काम किया था। नागेश ने संजीब की  मृत्यु के बारे में बात करते हुए नागेश ने कहा, “मुझे बताया गया है कि वह कुछ दिनों पहले बाईपास सर्जरी के लिए गए थे लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए।  मैं और जानकारी जुटा रहा हूं।
1568619145 4
नागेश कुकुनूर ने आगे कहा , ‘संजीब का निधन बॉलीवुड के लिए बड़ा झटका है।  बॉलीवुड में वो रेणु सलूजा स्कूल के आखिरी शख्स थे। संजीब ने कई लोगों को प्रशिक्षित किया लेकिन किसी ने भी उनकी विरासत को आगे नहीं बढ़ाया। जब रेनू बॉलीवुड कालिंग की एडिटिंग कर रही थी तब उनका निधन हो गया था।  तब संजीब ने ये एडिटिंग पूरी की पर कभी क्रेडिट नहीं लिया। 
1568619158 2
पटकथा लेखक और एडिटर, अपूर्व असरानी ने संजीब के निधन पर दुख व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर लिखा, “संजीब दत्ता के निधन के बारे में सुनकर हैरान रह गए। वह एक बेहतरीन एडिटर थे, जिनका काम नागेश कुकुनूर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का देखा जा सकता है। संजीब और मैंने Aashayein & Tasveer 8 × 10 पर एडिटिंग क्रेडिट शेयर किए, और मैं हमेशा उन्हें एक परिपक्व शिल्पकार और एक सज्जन इंसान के रूप में याद रखूंगा। ”
1568619167 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।