फिल्म Mardaani 3 से आउट हुआ Rani Mukerji का फर्स्ट लुक, यूजर ने बोला - एक्शन टाइम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म Mardaani 3 से आउट हुआ Rani Mukerji का फर्स्ट लुक, यूजर ने बोला – एक्शन टाइम

फिल्म मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी का एक्शन अवतार, फैंस हुए खुश

फिल्म ‘मर्दानी 3’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। पोस्टर में रानी का गंभीर और एक्शन भरा अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म 27 फरवरी, 2026 को होली के मौके पर रिलीज होगी।

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘मर्दानी’ के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लंबे समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही रानी मुखर्जी एक बार फिर दमदार अंदाज़ में पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में लौट रही हैं।

यशराज फिल्म्स का धमाका

बता दें, इससे पहले साल 2014 में ‘मर्दानी’ और साल 2019 में आई ‘मर्दानी 2’ को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली थी। अब एक बार फिर ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी एक्शन मोड में नजर आने वाली हैं। वहीं यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का पोस्टर जैसे ही सामने आया, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

रानी मुखर्जी का एक्शन अवतार

नए पोस्टर में रानी मुखर्जी पुलिस यूनिफॉर्म में नजर नहीं आ रही हैं, इस दौरान उनके हाथ में बंदूक और चेहरे पर गंभीर एक्सप्रेशंस नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में झलकता गुस्सा दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों में खींच लाने के लिए काफी है। फिल्म में एक बार फिर रानी एक अपराधी के खिलाफ मोर्चा खोलती नजर आएंगी, जिसमें वो न्याय और सच्चाई के लिए हर हद पार करने को तैयार दिखेंगी।

Saree में चाहिए Modern Look ? Rani की इन स्टाइलिश साड़ियों से लें इंस्पिरेशन

कब होगी फिल्म रिलीज

यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की। कैप्शन में लिखा गया, “Mardaani3 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है! इस होली पर अच्छाई और बुराई के बीच होगी टक्कर। शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को लौट रही हैं।”

rani mukerji 1

एक्शन टाइम स्टार्ट

यह साफ हो गया है कि फिल्म 2025 नहीं बल्कि 2026 में रिलीज होगी और खास बात ये है कि ये फिल्म होली के जश्न के बीच बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फैंस ने जताई खुशी फिल्म के पोस्टर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शनों की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने कमेंट किया, “एक्शन टाइम स्टार्ट!” वहीं दूसरे ने लिखा, “वाओ… शी इज बैक!” एक और फैन ने एक्साइटमेंट जताते हुए लिखा, “इस बार वो और भी क्रूर है, रानी वापस आ गई हैं।” ‘मर्दानी 3’ में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा, इसका अंदाज़ा तो ट्रेलर आने पर ही लगेगा, लेकिन फिलहाल रानी का ये फायर अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।