गोल्डन टेंपल के बाद कामाख्या देवी मंदिर पहुंची Rani Mukerji, पिंक सलवार-सूट में हाथ जोड़े आईं नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोल्डन टेंपल के बाद कामाख्या देवी मंदिर पहुंची Rani Mukerji, पिंक सलवार-सूट में हाथ जोड़े आईं नजर

रानी मुखर्जी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस आज कामाख्या देवी मंदिर

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रानी की ये फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच रानी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
1679463651 30ybl6bg 201602241456308310458776689.jpg
दरअसल, 21 मार्च को रानी मुखर्जी ने अपना 45 वां जन्मदिन मनाया। अपने खास दिन पर एक्ट्रेस असम के गुवाहटी में मशहूर कामाख्या देवी मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने देवी के दर्शन किए। रानी की जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है उसमें रानी के पीछे कामाख्या देवी मंदिर साफ देखा जा सकता है।
1679463659 rani mukerji 1628754440197 1647832148273
रानी मुखर्जी की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट से शेयर की गई है। पिंक कलर के सलवार सूट पहने रानी काफी खूबसूरत लग रही हैं। फोटो में वो कामाख्या मंदिर परिसर में दर्शन करती दिख रही हैं। तस्वीरों में रानी गले में सफेद फूलों की माला भी पहने दिखाई दे रही हैं और सन ग्लासेस लगाकर उन्होंने अपने लुक को भी पूरा किया है।

हाल ही में रानी मुखर्जी अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंची थी। रानी की एक और फोटो पैपराजी अकाउंट से साझा की गई है जिसमें वो हाथ जोड़े खड़ी हैं और उनके पीछे गोल्डन टेंपल दिखाई दे रहा है। फोटो में रानी ने हाथ जोड़ रखे हैं और अपने सिर पर दुप्पटा ले रखा है। रानी की ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।

1679463597 336346355 185526100897740 6931886746104133987 n
बता दें कि राजा की आएगी बारात, गुलाम, कुछ कुछ होता है, हेलो ब्रदर, बिछू, चोरी चोरी चुपके चुपके, नायक, मुझसे दोस्ती करोगे, साथिया, चलते चलते, एल ओ सी कारगिल, युवा, हम तुम, वीर-ज़ारा, ब्लैक, बंटी और बबली, पहेली, कभी अलविदा न कहना, बाबुल, तालाश, मर्दानी, हिचकी और मर्दानी 2 जैसी फिल्मों में रानी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।