बिग बॉस के अगले सीजन में आने की तैयारी कर रही हैं Rani Chatterjee? एक्ट्रेस की लेटेस्ट वीडियो ने दिया हिंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस के अगले सीजन में आने की तैयारी कर रही हैं Rani Chatterjee? एक्ट्रेस की लेटेस्ट वीडियो ने दिया हिंट

बिग बॉस के हर एक सीजन का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं और साथ ही

इस बात का तो इतिहास गवाह रहा हैं कि बिग बॉस के हर एक सक्सेसफुल सीजन में एक न एक तो भोजपुरी का चमकता सितारा नज़र आया ही हैं। अभी तक बिग बॉस में रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, मोनालिसा और खेसारी लाल यादव जैसे नामी भोजपुरी स्टार्स को देखा जा चूका हैं। 
1676956517 329600876 1335635147284381 6090923810922406015 n
लेकिन अब लगता हैं कि इस लिस्ट में जल्द ही एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ने वाला है। बिग बॉस के अगले सीजन में अब जल्द ही ‘रानी चटर्जी’ (Rani Chatterjee) नजर आ सकती हैं। अब आपके दिमाग में यह सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। दरअसल हाल ही में रानी चटर्जी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने सेट को ही बिग बॉस का घर बना डाला है।
टीवी सीरियल सेट बना बिग बॉस हाउस 

जी हाँ…! आपने बिलकुल सही सुना। रानी चटर्जी से मिलने सेट पर उनकी खास दोस्त रिंकू घोष आई। ऐसे में अपनी सहेली के साथ गॉसिप का लुफ्त उठाते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने अपने सेट को ही बिग बॉस के घर जैसा माहौल दे दिया। और अब फैंस को लग रहा है कि रानी चटर्जी अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी है बिग बॉस के घर में शामिल होने के लिए। 
1676956527 324844037 2447903328681991 6447338451068153884 n
रिंकू घोष के साथ वीडियो शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा, “हमारी बकबक चालू है… यह हमारा बिग बॉस का घर मस्तमौली के सेट पर.” बता दे कि रिंकू घोष और रानी चटर्जी यह दोनों ही भोजपुरी जगत के दो बडे नामी चेहरा हैं। यूं तो आपने सुना होगा कि बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस एक दूसरे की खास अच्छी दोस्त नहीं होती लेकिन रिंकू घोष और रानी चटर्जी की दोस्ती इस बात को पूरी तरह से झूठा साबित करती हैं।
फैंस दे रहे प्रतिक्रिया 
1676956744 40409997 2034456006866970 7908296150816391168 n
रानी चटर्जी द्वारा शेयर की गयी इस वीडियो पर उनके फैंस बड़े ही मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं, और साथ ही उनके चाहने वाले उनसे पूछ रहे हैं कि मैडम आप कब बिग बॉस के घर में नज़र आएँगी। वैसे हम आपको अभी इस बारे में बता दे कि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाय हैं कि एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में दाखिला लेंगी या नहीं। 
1676956765 319794367 467354365481356 8799442775398704852 n
और वह बिग बॉस का हिस्सा कब बनेंगी… लेकिन कहना पड़ेगा अगर रानी चटर्जी बिग बॉस के घर में गईं तो भोजपुरी इंडस्ट्री के कई छुपे राज फैंस को सुनने को मिलेंगे जिनके बारे में जानकर फैंस के लिए बिग बॉस और इंटरेस्टिंग बनेगा। रानी चटर्जी को उनके बड़बोले अंदाज़ के लिए पहचाना जाता है वह चाहते ना चाहते भी कई बार ऐसी टिप्पणियां कर जाती है जो कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन जाती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।