'सुपर 30' में ऋतिक के लुक व एक्टिंग का रंगोली ने उड़ाया मजाक, कही ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सुपर 30’ में ऋतिक के लुक व एक्टिंग का रंगोली ने उड़ाया मजाक, कही ये बड़ी बात

एक तरह ऋतिक कामयाबी का जश्न मना रहे है वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन और सह-प्रवक्ता रंगोली

अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सुपर 30’ की सफलता से काफी खुश हैं, और फैंस के साथ साथ क्रिटिक से भी फिल्म को जबरदस्त तारीफ मिली है। फिल्म को देशभर के कई राज्यों में टैक्स फ्री भी आकर दिया गया क्योंकि इस फिल्म को काफी प्रेरणादायक माना गया। 
1563002072 super 30 (2)
लेकिन जहाँ एक तरह ऋतिक कामयाबी का जश्न मना रहे है वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन और सह-प्रवक्ता रंगोली चंदेल ने ऋतिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से तंज कसने को जारी रखा है। 
1564734606 2
हाल ही में कंगना की बहन रंगोली ने ऋतिक का नाम लिए बगैर एक ट्वीट किया है जिसमें रंगोली ने आरोप लगाया कि एक 45 वर्षीय अभिनेता ने एक महान शख्स के बायोपिक को ’90 के दशक के आउटडेटेड अभिनय’ और अपने चेहरे को काले रंग से रंगकर बर्बाद कर दिया है। 
1564734615 3
रंगोली ने ट्वीट किया, “खुद काला रंग मुंह पे लगा के आउटडेटेड 90 के दशक की एक्टिंग करके, एक इतने महान इंसान की बायोपिक खराब कर दी, सारा ध्यान कंगना में ही रखोगे तो भाई एक्टिंग कब करोगे? उसको अपना गुरु मानकर, रोज उसकी फोटो की पूजा किया कर, जा थोड़ी एक्टिंग सीख ले..जादू कहीं का।” 
1564734595 1
जैसा कि इस ट्वीट में रंगोली ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन इसका संदर्भ ‘सुपर 30’ में ऋतिक के डार्क मेकअप और ‘कोई मिल गया’ से उनकी मशहूर छवि जादू की ही है। 
1564734623 4
ऋतिक ने इस ट्वीट पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हाल ही में ऋतिक ने कंगना और उनकी बहन रंगोली की ओर से दी जाने वाली सभी टिप्पणियों पर चुप्पी साधने का निर्णय लिया है। 
1564734628 5
रंगोली चंदेल लगातार कंगना की तरफ से ऋतिक रोशन पर तांज कसती रहती है और वो कोई ऐसा मौक़ा नहीं छोड़ती जहां वो कंगना के विरोधियों पर निशाना साध सके।
1564734634 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।