रंग दे बसंती फेम एक्टर सिद्धार्थ को पिछले 24 घंटो में मिले 500 रेप और डेथ थ्रेट्स, एक्टर ने बीजेपी पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रंग दे बसंती फेम एक्टर सिद्धार्थ को पिछले 24 घंटो में मिले 500 रेप और डेथ थ्रेट्स, एक्टर ने बीजेपी पर साधा निशाना

रंग दे बसंती जैसी हिट फिल्म से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ ने हाल

रंग दे बसंती जैसी हिट फिल्म से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक चौंकाने वाली बात कही है। एक्टर की माने तो अब उनकी जान खतरे में है। दरअसल, खुद सिद्धार्थ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर आकउंट से ट्वीट कर पूरी दुनिया के सामने अपने बात कही है। उनका कहना है इन सब धमकियों के पीछे बीजेपी का हाथ है। 
1619694501 83519896 824029674777379 3577091465177815772 n
एक्टर सिद्धार्थ का कहना है कि उनका फोन नंबर लीक हो चुका है, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां और गालियां मिल रही हैं। उनका ये भी कहना है कि बीजेपी तमिल नाडू आईटी सेल ने नंबर लीक किया है, जिसके कारण केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि उनके परिवार को भी ऐसी धमकियां मिल रही हैं। सिद्धार्थ ने ये जानकारी ट्विटर पोस्ट के जरिए फैंस को दी है। 

सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरा फोन नंबर तमिल नाडू बीजेपी और बीजेपी तमिलनाडु आईटी सेल ने लीक किया है। 500 से भी ज्यादा गालियाां, जान से मारने की धमकी और रेप से जुड़ी कॉल्स अभी तक मेरे और मेरे परिवार के पास आ चुकी हैं, वो भी पिछले 24 घंटों में। सारे ही नंबर्स को रिकॉर्ड कर लिया है और पुलिस को दे दिए गए हैं, जिसमें बीजेपी और डीपी के लिंक भी शामिल हैं। मैं चुप नहीं रहूंगा, कोशिश करते रहो। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भी टैग किया है।” 

सिद्धार्थ ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया और बताया कि सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर एक्टर ने लिखा- “ये कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट में से एक है, जिसमें बीजेपी तमिलनाडु के मेंबर्स मेरा फोन नंबर लीक कर रहे हैं और लोगों से मुझ पर अटैक करने की बात कह रहे हैं। हम शायद कोविड-19 से जंग लड़ लें, लेकिन क्या हम इस तरह के लोगों से जंग लड़कर जीत पाएंगे?” 

आपको बता दे, कि सिद्धार्थ अपनी एक्टिंग के साथ- साथ अपने अच्छे कामो के लिए भी मशहूर है। वो अक्सर ज़रूरत पड़ने पर देश की मदद के लिए हमेशा आगे खड़े होते है। अभी भी कोरोना से देश की जंग में वो लोगो की खूब मदद कर रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।