बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने जान पर खेल गए Randeep Hooda, पानी में उतरकर बांटा राशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने जान पर खेल गए Randeep Hooda, पानी में उतरकर बांटा राशन

बॉलीवुड के दमदार एक्टर कहे जाने वाले रणदीप हुड्डा अपने सादगी और अपने बेशुमार टैलेंट के लिए जाने

बॉलीवुड के दमदार एक्टर कहे जाने वाले रणदीप हुड्डा अपने सादगी और अपने बेशुमार टैलेंट के लिए जाने जाते हैं। एक्टर भले ही कम फिल्में करते हैं। लेकिन उन फिल्मों में रणदीप अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना देते हैं। ऐसे में रणदीप इन दिनों हाल ही में उनकी फिल्म ‘सार्जेंट’  जो की ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। इस फिल्म के बाद रणदीप अब अपनी आगामी फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इस बीच अब रणदीप ने कुछ ऐसा कर दिए हैं। जिसका चर्चा हर जगह तेज हो गयी हैं। 
1689762481 339488258 598476855668211 2339627275849952411 n
दरअसल देश में इस वक़्त बड़ा ही कठिन वक़्त चल रहा हैं। जहां देश के अधिकांश शहरों में बाढ़ के हालात देखने को मिल रहे हैं। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भरने से आम जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। बादल फटने की वजह से हिमाचल से लेकर असम जैसे कई बड़े-बड़े शहरों में तबाही हुई है। इसी के साथ नदियों का जल स्तर बढ़ने की वजह से कई जगहों पर घुटनो तक पानी भर गए हैं।
1689762811 en news 13130361 randeep hooda large
ऐसे ही कुछ हालात इस वक़्त हरियाणा में भी देखने को मिल रहे हैं। जिसके बाद वहां के लोगों की मदद का जिम्मा खुद रणदीप हुड्डा ने अपने कंधों पर लिया। उन्होंने खुद इलाकों में भरे हुए पानी की परवाह किये बिना घर-घर जाकर लोगों में राशन बांटा। उनके इस वीडियो को खालसा रणदीव हुड्डा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में रणदीप हुड्डा ने सिर पर भगवा कपड़ा बांधकर, जरुरतमंदों को मदद की। इस नेक काम में उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम भी उनके साथ मौजूद रहीं।
1689762531 330810056 117501821116651 2895061360471952484 n
वही अब रणदीप के इस नेक काम के लिए फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। साथ ही अब कमेंट सेक्शन में कमेंट कर फैंस लगातर अपना रिएक्शन देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘बॉलीवुड से यही एकलौता इंसान है जो देश की नागरिकों की मदद करने के लिए सबसे आगे खड़ा रहता हैं’। 
1689762593 1
1689762599 2
1689762606 328306529 799580344698029 2538860079430998 n
वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘एक ही तो दिल हैं रणदीप भाई कितनी बार जीतोगे’ आपको बता दें कि अपनी आगामी फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का निर्देशन खुद रणदीप हुड्डा ही करेंगे। इस फिल्म में रणदीप खुद को क्रांतिकारी वीर सावरकर के किरदार में  ढालने के लिए जमकर मेहनत भी की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।