UN के एम्बेसडर पद से हटाए गए रणदीप हुड्डा, बीते दिनों मायावती पर दिए विवादित बयान का वायरल हुआ था वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UN के एम्बेसडर पद से हटाए गए रणदीप हुड्डा, बीते दिनों मायावती पर दिए विवादित बयान का वायरल हुआ था वीडियो

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ टिप्पणी के लिए 44 वर्षीय हुड्डा की खूब आलोचना हो

फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में अपने शानदार अभिनय के चलते वाहवाही बटोरने वाले बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा  लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणदीप हुड्डा, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।


1622275408 1083018703

वीडियो सामने आने के बाद गुस्साए लोग रणदीप हुड्डा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का ये भी मानना है कि रणदीप हुड्डा को मायावती से माफी मांगनी चाहिए। इसी बीच यूएन ने रणदीप हुड्डा को लेकर हो रहे इस विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुछ समय पहले ही यूएन ने रणदीप हुड्डा को अपने ब्रांड एम्बेसडर के पद से हटा दिया है।  याद दिला दें कि रणदीप को फरवरी 2020 में तीन साल के लिए राजदूत नियुक्त किया गया था। 


1622275453 833725 mayawati randeep

रिपोर्ट के मुताबिक बयान में कहा गया, ‘वीडियो में रणदीप हुड्डा द्वारा की गई टिप्पणी सीएमएस सचिवालय को आपत्तिजनक लगी। वह सीएमएस सचिवालय या संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों को नहीं दर्शाती। हुड्डा अब सीएमएस के राजदूत नहीं हैं।’ बता दें कि रणदीप द्वारा देश की एक प्रमुख महिला नेता को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर उठे विवाद के बाद यह फैसला किया गया।


1622275507 randeep hooda pti

गौरतलब है कि हाल ही में रणदीप हुड्डा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने मायावती नामक महिला का नाम लेते हुए आपत्तिजनक चुटकुला सुनाया है। रणदीप की वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद लोगों में काफी नाराजगी है। लोग इसे ‘सेक्सिस्ट’, ‘स्त्री विरोधी’ और ‘जाति सूचक’ कहकर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं।


रणदीप हुड्डा का ये वीडियो केवल 43 सेकंड का है। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा हो रहा है। हालांकि रणदीप हुड्डा की तरफ इस इस मुद्दे पर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।