B-Town के नए लव बर्ड्स बने Randeep Hooda और Lin Laishram, कोजी फोटो शेयर कर रिश्ते पर लगाई मुहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

B-Town के नए लव बर्ड्स बने Randeep Hooda और Lin Laishram, कोजी फोटो शेयर कर रिश्ते पर लगाई मुहर

रणदीप हुड्डा ने दिवाली के मौके पर लिन लैशराम के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं और एक

बॉलीवुड एक्टर रणदीप
हुड्डा अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं उनकी दमदार एक्टिंग का तो हर मूवी
लवर कायल है। कॉमेडी से लेकर एक्शन हर चीज को बड़े पर्दे पर रणदीप इतनी बखूबी से
निभाते है कि उनका किरदार लोगों के लिए यादगार बन जाता है। हालांकि इन दिनों वह
अपनी किसी अपकमिंग फिल्म के लिए नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में
बने हुए हैं। रणदीप ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड संग फोटो साझा करके हर तरह
हलचल मचा दी है।

1667021415 278504806 1398196973988917 7337488437006642180 n

दरअसल, रणदीप हुड्डा
ने इंस्टाग्राम पर अपनी और
मणिपुरी मॉडल लिन
लैशराम और अपने पैरेंट्स के साथ दीवाली फोटो शेयर की है।
बीतों काफी वक्त से अभिनेता के लिन लैशराम को
डेट करने की अटकलें लगाई जा रही थी। मगर अभिनेता ने अपनी और एक्ट्रेस की खूबसूरत
तस्वीर शेयर करके अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। 
इन तस्वीरों में
रणदीप और लिन दोनों ही ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं। 

Manipuri actor Lin Laishram lauds Priyanka Chopra for acknowledging Mary  Kom miscasting- Cinema express

तस्वीरों में जहां एक्टर ने व्हाइट
कलर का कुर्ता पहन रखा है वहीं उनकी गर्लफ्रेंड येलो कलर की साड़ी में बेहद
खूबसूरत लग रही हैं। फोटो में दोनों ने अपने हाथों में एक दिये से भरी थाली को
पकड़ा हुआ है। अपनी पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा,
दुनिया भर में प्यार और रोशनी…हैप्पी दीवाली।भले ही एक्टर ने फोटो के
साथ कुछ ऐसा नहीं लिखा है जिससे पता चले की वो लिन को डेट कर रहे हैं मगर दोनों की
कोजी देखकर साफ हो गया है कि रणदीप और लिन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

जब से रणदीप ने लिन
लैशराम के साथ अपनी फोटो शेयर की है उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और
उनकी पोस्ट पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने फोटो पर कॉमेंट करते हुए
लिखा,
भाई ये भाभी है क्या। दूसरे यूजर ने लिखा,  बहुत सुंदर लग रहे हैं दोनों।तीसरे फैन लिखा, ‘भाई और भाभी के
पूरे परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं।

एक अन्य फैन ने लिखा, ‘बढ़िया भाई साहब।वहीं कुछ फैन्स ने तो एक्टर से उनकी शादी की डेट भी पूछी।

1667021655 whatsapp image 2022 10 29 at 11.03.34

1667021643 whatsapp image 2022 10 29 at 11.03.28

1667021636 whatsapp image 2022 10 29 at 11.03.20

बता दें कि लिन लैशराम मणिपुर की रहने वाली हैं। वह एक पॉपुलर मॉडल और
एक्ट्रेस हैं। वह प्रियंका चोपड़ा की फिल्म
मैरी कॉम‘, शाहिद कपूर कीरंगूनऔर उमरिकाजैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा
लिन पहली बार शाहरुख खान स्टारर
ओम शांति ओममें एक कैमियो रोल में
दिखी थीं। खबरों के मुताबिक, रणदीप और लिन पिछले एक साल से साथ यानी लिव-इन
रिलेशनशिप में रह रहे हैं हालांकि इस बात को दोनों ने में से किसी ने कन्फर्म या
फिर डिनाई नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।