रणदीप हुड्डा 'इंस्पेक्टर अविनाश' थ्रिलर सीरीज से डिजिटल पर करने जा रहे हैं डेब्यू, दिसंबर से शुरू होगी शूटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणदीप हुड्डा ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ थ्रिलर सीरीज से डिजिटल पर करने जा रहे हैं डेब्यू, दिसंबर से शुरू होगी शूटिंग

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा डिजिटल पर वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश के साथ डेब्यू कर रहे हैं।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा डिजिटल पर वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश के साथ डेब्यू कर रहे हैं। कॉप थ्रिलर पर यह वेब सीरीज है और इसमें पुलिस ऑफिसर अविनाश मिश्रा की जिंदगी पर बेस्ड सच्ची घटनाएं दिखाई जाएंगी। यह शो उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा और इसे नीरज पाठक निर्देशित और पाठक व कृष्‍ण चौधरी निर्मित कर रहे हैं। 
1606482893 100
रणदीप हुड्डा ने कहा कि, मैं अपने हर नए किरदार के साथ कुछ नई चुनौतियां स्वीकारने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। और इंस्पेक्टर अविनाश मुझे एक बेहतरीन मौका दे रहा है। इससे मैं कुछ और बेहतर कर पाऊंगा। एक पुलिस वाले की जिंदगी में घटने वाली असली घटनाओं को मैं अपने लिए बहुत प्रेरक और इस किरदार को बहुत रुचि पर समझता हूं। मुझे भरोसा है कि नीरज इस शो में अपना काम बेहतर तरीके से करेंगे। मेरे लिए तो इस थ्रिलर ड्रामा सीरीज में काम शुरू करने के लिए इंतजार करना भी मुश्किल है।
1606482958 101
नीरज पाठक इस सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि इस प्रोजेक्ट को फिल्माने के लिए जियो स्टूडियोज ने मुझ पर भरोसा दिखाया। रणदीप हुड्डा इस किरदार को निभाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प थे। क्योंकि, यह किरदार एक चर्चित पुलिस वाले का है। वह इस किरदार में अपनी तरफ से भी बहुत कुछ जोड़ सकते हैं। हम बहुत खुश हैं कि उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए हां कही और अब वह इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसकी शूटिंग हम दिसंबर से शुरू करने वाले हैं। 
1606483043 102

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।