एक बेटे की मॉम और तलाकशुदा होने के बाद भी इतनी हॉट है रणबीर की नयी गर्लफ्रेंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बेटे की मॉम और तलाकशुदा होने के बाद भी इतनी हॉट है रणबीर की नयी गर्लफ्रेंड

NULL

बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का कटरीना के साथ ब्रेकअप होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ नाम जोड़ा जा रहा है और इसके पीछे ठोस यह वजह भी है की हाल ही में रणबीर को कई बार इस खूबसूरत अभिनेत्री के साथ देखा गया है। जिससे लगता है है की इन दोनों के बीच जरूर कोई प्यार वाली खिचड़ी पक रही है।

6 153अभी दोनों में से कोई इस रिश्ते के बारे में खुलकर सामने नहीं आया है पर रणबीर की बॉलीवुड में जो इमेज रही है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की रणबीर ज्यादा दिन ‘ब्रेकअप’ का गम सहने वाले लोगों में से नहीं है। ये वही माहिरा खान है जिन्होंने फिल्म रईस में शाहरुख़ खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी और इनके भारतीय नारी वाले लुक को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था।

12 32पर असल जिंदगी में माहिरा काफी हॉट रहना पसंद करती है तो आज हम आपके लिए लाये है इनकी कुछ ऐसी तस्वीरें जो आपके होश उड़ा देंगी और समझ सकते है की बॉलीवुड का रॉकस्टार इस नयी धुन का दीवाना आखिर क्यों है।

4 315आपको बता दे महिरा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में एक विडिओ जोकी के तौर पर की थी। लेकिन इन्हें सफलता का स्वाद लगा इनके पहले टेलीविज़न सीरियल ‘हमसफ़र’ के दौरान, जिसके लिए इन्हें कई अवार्ड्स भी मिले और ये काफी लोकप्रिय हो गयी।

3 390ये पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ में आतिफ असलम के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आई थी और इस फिल्म को भी अपने कंटेंट को लेकर काफी सराहना मिली थी।

1 834महिरा खान को वर्ष 2015 में एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में 13वां स्थान मिला था। वर्ष 2007 में इन्होने अपने साथ कलाकार और अभिनेता अली अस्कारी के साथ शादी कर ली पर ये शादी 8साल चल पायी और दोनों ने वर्ष 2015 में अलग होने का फैसला ले लिया और तलाक हो गया।

5 237अब ये तो वक्त ही बताएगा की माहिरा और रणबीर के बीच क्या चल रहा है पर आपको बता दें धुँआ वाही उठता है जहाँ आग लगी होती है बाकी आप खुद समझ जायेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।