आलिया की दूसरी फिल्म देख रणबीर हो गए थे शाक्ड, इंस्टा लाइव में सुनाया पूरा किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया की दूसरी फिल्म देख रणबीर हो गए थे शाक्ड, इंस्टा लाइव में सुनाया पूरा किस्सा

केसरिया के लांच से पहले आलिया और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी इंस्टा लाइव आए थे। इस लाइव

आलिया भट्ट रणबीर कपूर पहली
बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले है। आलिया-रणबीर फिल्म
ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म 9 सिंतबर को सिनेमाघरों में
दस्तक देगी। रविवार को फिल्म का पहला गाना केसरिया को लांच किया गया। फैंस को ये
सांग खूब पसंद आ रहा है। अरिजीत सिंह की आवाज में ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में
चल रहा है। लोग इस गाने को
लव एंथम ऑफ द इयर भी बता रहे हैं। केसरिया के लांच से पहले आलिया और फिल्म
के डायरेक्टर अयान मुखर्जी इंस्टा लाइव आए थे। इस लाइव में आलिया के साथ रणबीर भी
दिखाई दिए। इस दौरान रणबीर ने खुलासा किया कि वो आलिया की दूसरी फिल्म
हाईवे देखकर इतने
इंप्रेस हुए कि उनकी तुलना महानायक अमिताभ बच्चन से कर डाले थे।

Are Alia Bhatt and Ranbir Kapoor expecting twins? Dad-to-be leaves fans  guessing - Hindustan Times

करण जौहर की
फिल्म
स्टूडेंट ऑफ द इयर से आलिया बॉलीवुड में डेब्यू की थी। फिल्म में आलिया के साथ
वरुण धवन और सिध्दार्थ मलहोत्रा थे। लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आई थी।
हाईवे आलिया की दूसरी
फिल्म थी। फिल्म में आलिया के साथ रणदीप हुड्डा थे। इम्तियाज अली की इस फिल्म को
लोगों ने काफी पसंद किया था। आलिया की जमकर तारीफ हुई थी। करियर की शुरुआत में ही
अच्छी फिल्म मिलना और लोगों के दिल में छा जाना आसान नहीं है। लेकिन एक अच्छे
एक्टर के लिए ये कठिन भी नहीं है।

Alia Bhatt with ranbir kapoor flaunts huge baby bump on couch pregnant alia  bhatt ranbir kapoor fun video | Alia Bhatt Baby Bump: पति रणबीर कपूर के साथ  काऊच पर बैठकर आलिया

अब आलिया के पति
रणबीर कपूर ने आलिया की तारीफ की है। इंस्टा लाइव सेशन के दौरान रणबीर ने बताया कि
जब मैंने हाईवे देखी थी तो मैं अयान के घर आया
था। मैं ऐसा था कि ये तो अमिताभ बच्चन निकली
, वो भी दूसरी ही
फिल्म में लेकिन अभी बीवी के बारे में ऐसा अच्छी अच्छी चीजें बोलूंगा तो बोलेंगे
हां हां।

Ranbir Kapoor joins wife Alia Bhatt's Insta Live with Ayan Mukerji to  launch 'Brahmastra' love song 'Kesariya' | Hindi Movie News - Times of India

पति रणबीर कपूर
से ये तारीफ सुन आलिया ब्लश कर रही थी। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र 9 सिंतबर को
रिलीज हो रही है। फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जून और मौनी
रॉय भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।