आलिया भट्ट रणबीर कपूर पहली
बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले है। आलिया-रणबीर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म 9 सिंतबर को सिनेमाघरों में
दस्तक देगी। रविवार को फिल्म का पहला गाना केसरिया को लांच किया गया। फैंस को ये
सांग खूब पसंद आ रहा है। अरिजीत सिंह की आवाज में ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में
चल रहा है। लोग इस गाने को ‘लव एंथम ऑफ द इयर’ भी बता रहे हैं। केसरिया के लांच से पहले आलिया और फिल्म
के डायरेक्टर अयान मुखर्जी इंस्टा लाइव आए थे। इस लाइव में आलिया के साथ रणबीर भी
दिखाई दिए। इस दौरान रणबीर ने खुलासा किया कि वो आलिया की दूसरी फिल्म ‘हाईवे’ देखकर इतने
इंप्रेस हुए कि उनकी तुलना महानायक अमिताभ बच्चन से कर डाले थे।
करण जौहर की
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से आलिया बॉलीवुड में डेब्यू की थी। फिल्म में आलिया के साथ
वरुण धवन और सिध्दार्थ मलहोत्रा थे। लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आई थी। ‘हाईवे’ आलिया की दूसरी
फिल्म थी। फिल्म में आलिया के साथ रणदीप हुड्डा थे। इम्तियाज अली की इस फिल्म को
लोगों ने काफी पसंद किया था। आलिया की जमकर तारीफ हुई थी। करियर की शुरुआत में ही
अच्छी फिल्म मिलना और लोगों के दिल में छा जाना आसान नहीं है। लेकिन एक अच्छे
एक्टर के लिए ये कठिन भी नहीं है।
अब आलिया के पति
रणबीर कपूर ने आलिया की तारीफ की है। इंस्टा लाइव सेशन के दौरान रणबीर ने बताया कि
‘जब मैंने हाईवे देखी थी तो मैं अयान के घर आया
था। मैं ऐसा था कि ये तो अमिताभ बच्चन निकली, वो भी दूसरी ही
फिल्म में लेकिन अभी बीवी के बारे में ऐसा अच्छी अच्छी चीजें बोलूंगा तो बोलेंगे
हां हां।‘
पति रणबीर कपूर
से ये तारीफ सुन आलिया ब्लश कर रही थी। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र 9 सिंतबर को
रिलीज हो रही है। फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जून और मौनी
रॉय भी नजर आएंगी।