टीवी के इस कलाकार की वजह से रणबीर बने Sanjay Dutt - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी के इस कलाकार की वजह से रणबीर बने Sanjay Dutt

NULL

रणबीर कपूर की फिल्म संजू हाल ही में रिलीज हो गई है। और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी छाई हुई है। जब फिल्म संजू के टीजर पोस्टर रिलीज हुआ था तब ही यह पता चल गया था कि रणबीर कपूर ने डॉ संजय दत्त के जैसे दिखने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की है।

3 5

रणबीर के लिए Sanjay Dutt का किरदार जीवंत का पाना बहुत आसान नहीं था।रणबीर ने फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए बहुत मेहनत की है। इस फिल्म में रणबीर को काफी उमीदें हैं।

2 4

लेकिन क्या आपको पता है कि रणबीर को इस किरदार के लिए तैयारी करवाने में एक पॉपुलर टीवी एक्टर ने मदद की है।  खबरों के मुताबिक रणबीर ने टीवी के ‘संजय दत्त’ के नाम से मशहूर पॉपुलर कॉमेडियन संकेत भोसले की मदद ली है।

https://www.instagram.com/p/BkCso4SnTS6/?utm_source=ig_embed

डॉ. संकेत भोसले ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से चार महीने पहले उनकी मुलाकात रणबीर कपूर से हुई।  रणबीर के लिए संजय दत्त का का किरदार तैयार कराने की जिम्मेदारी डॉ. संकेत भोसले को दी गई।

https://www.instagram.com/p/BjZeA4WnE_z/?utm_source=ig_embed

रणबीर इस बात को जानकर हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि संकेत कॉमेडियन होने के साथ डॉक्टर भी हैं।  तीन घंटों तक एक कमरे में बैठकर संकेत रणबीर कपूर ने संजय के लुक उनके बोलने की टेक्निक पर काम किया।

1 10

संकेत ने साथ कि यह कि रणबीर ने संजय दत्त के किरदार को बिल्ड करने के उनकी वाइन्स वाली वीडियो भी देखीं।  बता दें कि संकेत भोसले मिमिक्री स्पेशलिस्ट हैं वो सलमान खान संजय दत्त को काफी अच्छे से कॉपी कर लेते हैं।

https://www.instagram.com/p/BhxEMQVnH3d/?utm_source=ig_embed

 संकेत का एमटीवी पर ‘बाबा की चौकी’ नाम से एक इंटरव्यू शो आता है जिसमें सभी स्टार्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने पहुंचते हैं।  हाल ही में सलमान खान अपनी टीम के साथ फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में पहुंचे।

4 5

बता दें की संकेत अपने परिवार से एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने टीवी जगत की दुनिया में कदम रखा है। हालांकि उनके परिवार में ज्यादातर लोग डॉक्टर हैं। जबकि उनके पिता एक सिविल इंजीनियर हैं।

https://www.instagram.com/p/Bj6PsngHN17/?taken-by=drrrsanket

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में उनकी बचपन की कलाकारी ने उन्हें अपने करियर के रूप में कॉमेडी में अपना कैरियर बनाने का निर्णय लिया ।

https://www.instagram.com/p/BkhW8DaHxlo/?taken-by=drrrsanket

उन्होंने एनडीटीवी इमेजिन पर ‘असली नंबर 1’ के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की लेकिन वह 2012 में कॉमेडी शो लॉघ इंडिया लॉघ से प्रसिद्ध हो गए। लेकिन वह और ज्यादा मशहूर ‘कपिल शर्मा शो’ के शो से हुए ।

https://www.instagram.com/p/BjW_I4tHrx4/?taken-by=drrrsanket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।