रणबीर कपूर की फिल्म 'sanju' में हुईं यह फनी मिस्टेक्स,जो शायद आप नहीं जानते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर की फिल्म ‘sanju’ में हुईं यह फनी मिस्टेक्स,जो शायद आप नहीं जानते

संजय दत्त की जिंदगी पर बनी बायोपिक फिल्म ‘sanju’ कल बॉक्स ऑफ्सि पर रिलीज हो गई है। और

संजय दत्त की जिंदगी पर बनी बायोपिक फिल्म ‘sanju’ कल बॉक्स ऑफ्सि पर रिलीज हो गई है। और फिल्म ने पहले दिन ही तबाड़तोड़ कमाई कर ली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग और राजकुमार हिरानी का निर्देशन काफी जबरदस्त है। बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे अहम पहलू को दिखाई गए हैं। और साथ ही संजय दत्त के नजरिए को दिखाने की कोशिश की है।

1 3

 

वैसे तो राजकुमार हिरानी ने फिल्म की कहानी को काफी सहजता और सावधानी से पिरोया है लेकिन इन सब सावधानियों के बीच कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि फिल्म की स्क्रीप्टिंग या फिर फिल्मिंग के दौरान कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलातियां दिखाई गई है। तो हम अपनी अवलोकन के बल पर फिल्म में दिखाई गई इन मेजर Funny Mistakes के बारे में बता रहे हैं।

1 430

यह है फिल्म संजू के फनी मिस्टेक्स

फिल्म के इस सीन में एक शख्स ‘sanju’ को डराने के लिए गोलियां चलाता है। इस दौरान उसके घुटने पर एक कपड़ा होता है। हालांकि जब कैमरे का एंगल चेंज होता है, तो इसी कपड़े की पोजिशन अपने आप बदल जाती है। पहले वो घुटने के ऊपर था फिर घुटने के नीचे चला जाता है।

1 443

फिल्म के इस सीन में जब संजू को हॉस्पिटल में दिखाया जाता है, तो चोट उनके सिर पर लेफ्ट साइड में लगी रहती है। लेकिन जब अगले ही सीन में उन्हें बस में दिखाया जाता है तो चोट संजू के सिर पर राइट साइड में लगी दिखती है।

4 244

इस सीन में जब ‘sanju’ बैंच पर लेटा हुआ होता है तो एक औरत आकर उनके हाथ में लिफाफा दे रही होती है तो सामने वाले पॉल पर कोई भी खड़ा नहीं होता है। और जैसे ही कैमरा थोड़ी दूर हुआ तो तो दिखाई देता हैं कि वहां मौजूद लोग खड़े होकर शूटिंग देख रहे होते हैं।

5 212

इस फिल्म के सीन में जब सोनम कपूर दरवाजा खोलकर अंदर आती हैं तो संजू के मुंह में सिगरेट होती है जबकि उनके मुंह से धुआं निकर रहा होता है। और जबकि संजू जब कमोड का कवर उठाकर दोबारा सोनम के पास आते हैं तो वह सिगरेट उनके मुंह से गायब हो जाती है।

3 282

इस सीन में संजू जब प्लेन से नीचे आ रहे होते हैं तो उनके पीछे कोई परछाई नजर नहीं आती। लेकिन जब ‘sanju’ नीचे आ जाते हैं और कैमरा दोबारा से प्लेन की तरफ दिखाता है तो प्लेन से नीचे उतरने वाले पैसेंजर्स की परछाई साफ दिखती है। लगता है कि एक ही जगह लिए गए दो श़ॉट में लाइटिंग अलग हो गई थी।

2 368

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।