रणबीर कपूर ने लॉकडाउन में लिखी कहानी , अपनी लिखी फिल्म को डायरेक्ट करने की एक्टर ने जताई इच्छा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर ने लॉकडाउन में लिखी कहानी , अपनी लिखी फिल्म को डायरेक्ट करने की एक्टर ने जताई इच्छा

रणबीर ने खुद को लेकर किए खुलासे में बताया कि वो एक फिल्म डायरेक्ट बनना चाहते है ।

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही पापा बनने वाले है । इन खबरो को लेकर तो रणबीर सुर्खियों में बने ही है , वहीं अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा को लेकर रणबीर चर्चा में बने हुए है । रणबीर जोरो शोरों से फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है । हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने मीडिया इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया , जिसमें उन्होंने अपने दिल की इच्छा को लोगों के सामने रखा है ।

1657699404 c3ace763446cdbc5fe026b3e1dcc92ff

 रणबीर ने खुद को लेकर किए खुलासे में बताया कि वो एक फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते है । रणबीर एक फिल्म को डायरेक्ट करना चाहते हैं। रणबीर अपनी इस इच्छा को लेकर कितना सीरीयस है , इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रणबीर ने लॉकडाउन के दौरान एक स्टोरी लिखी है। साथ ही रणबीर ने यह बताया कि वो उनकी लिखी इस फिल्म को उनकी पत्नी आलिया भटट् प्रोड्यूस कर सकती हैं।

 1657699423 1033 ranbir kapoor

दरअसल, रणबीर ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को प्रोड्यूस किया था । जिस वक्त , रणबीर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया , उस वक्त उनके पास इसका कोई अनुभव नहीं था । उस फिल्म को रणबीर ने एक एक्टर के तौर पर प्रोड्यूस किया था। हाल ही में रणबीर ने अपनी दिली इच्छा को जाहिर करते हुए बताया कि वो एक फिल्म को डायरेक्ट करना चाहता है । ऱणबीर ने यह भी कहा कि भले ही वो एक फिल्म को पहले प्रोडयूस कर चुके है , लेकिन वो प्रोडक्शन से ज्यादा डायरेक्शन में काम करना चाहते है । उन्होंने साथ में यह भी कहा कि उनकी लाइफपार्टनर आलिया उनकी फिल्म को प्रोड्यूस कर सकती है क्योंकि आलिया एक बहुत अच्छी प्रोड्यूसर है

 1657699434 alia ranbir 1656307903

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है । हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस बात की जानकारी दी थी कि वो प्रेग्नेंट है । इसी साल 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी हुई थी । दोनों ने जबसे इस खुशखबरी का ऐलान किया तबसे उनके परिवार ,दोस्तों और फैंस के बीच खुशी का माहौल है ।

 1657699442 ranbbir620

रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें , तो 22 जुलाई को उनकी फिल्म शमशेरा रिलीज होने वाली है । इसके साथ ही रणबीर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र‘ में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे । साथ ही लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में वह अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ काम करते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।