बेटी Raha संग वक़्त गुजारने के लिए 6 महीनों की छुट्टी पर जाएंगे Ranbir Kapoor, जानिए कही ये क्या बात! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी Raha संग वक़्त गुजारने के लिए 6 महीनों की छुट्टी पर जाएंगे Ranbir Kapoor, जानिए कही ये क्या बात!

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने एक इवेंट दौरान कहा था कि वह जल्द ही बेटी राहा संग समय

अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘तू झूठी में मक्कार’ को लेकर चर्चाओं में चलने वाले एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म को प्रोमोट करने में काफी बिज़ी चल रहे हैं। इस दौरान एक्टर अपनी न्यू बोर्न बेबी गर्ल राहा को बेहद मिस करते हैं। उन्हें अपनी बेटी संग समय बिताना बेहद पसंद हैं इस बात का ज़िक्र रणबीर कई बार कर चुके हैं। 
1678166936 ranbir and alia bhatt 1159824 1667726328
रणबीर कपूर ने बेटी राहा के जन्म से पहले ही ये इच्छा जाहिर की थी कि वो पेटरनिटी लिव पर जाएंगे। अब उन्होंने बात का ऐलान भी कर दिया है कि वो बेटी के साथ समय बिताने के लिए 6 महीनों की छुट्टियों पर जा रहे हैं जिसमे वह बेटी संग उसके हर एक मोमेंट को एन्जॉय करेंगे। इतना ही नहीं उनका कहना है कि वो अब सिर्फ पैसों के लिए कोई फिल्म साइन नहीं करना चाहते। 
1678167016 untitled project
पिंकविला के साथ बातचीत में रणबीर ने अपनी फिल्म ‘एनिमल’ के बाद ब्रेक लेने के पीछे के कारण को लेकर कहा, “ठीक है, मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही कुछ पसंद आएगा लेकिन मैं इस ब्रेक से खुश हूं क्योंकि मैं अभी-अभी पिता बना हूं इसलिए मुझे मेरी बेटी साथ बिताने के लिए कुछ समय मिलेगा. और वास्तव में मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगा और मैं उन अभिनेताओं में से एक नहीं बनना चाहता जो सिर्फ पैसे कमाने के लिए फिल्में साइन करते हैं जब तक कि मुझे वास्तव में कुछ पसंद नहीं है.’ रणबीर ने आगे कहा कि ‘मैं अभी अपने 16वें साल में हूं इसलिए मैं सिर्फ बनना चाहता हूं. व्यस्त हूं, मैं प्रेरणा और प्यार से काम करना चाहता हूं.”
क्वांटीटी पर नहीं क्वालिटी पर करना चाहते हैं काम 
1678167110 whatsapp image 2023 01 23 at 3.09.18 pm
इस बात पर एक्टर रणबीर कपूर का कहना है कि वो अपने फैंस को अब क्वालिटी देना चाहते हैं। जिस पर उन्होंने उन्होंने कहा, “लोग जानते हैं कि यह एक बहुत कठिन पेशा है और इसके लिए बहुत मेहनत, त्याग और ढेर सारी किस्मत की जरूरत होती है. इसलिए हर कोई वहां कोशिश कर रहा है और मुझे लगता है कि मीडिया का थोड़ा सा समर्थन अच्छा होगा. यह साथ-साथ चलता है. इसलिए, यह कभी-कभी आपको (परेशान) करता है, लेकिन उतार-चढ़ाव होते हैं, 
1678167136 ranbir kapoor fears that daughter raha may not recognise him clean shaven 001
फिल्में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर देंगी और लोग इसे भूल जाएंगे और कोई भी इस ‘हैशटैग बॉयकॉट बॉलीवुड’ और अन्य चीजों को याद नहीं रखेगा. इसलिए मुझे लगता है कि हमें बस कंटेंट देना है, अच्छी फिल्में बनानी हैं और दर्शक इंतजार कर रहे हैं क्योंकि वे सिनेमा को पसंद करते हैं. इसलिए जब आपके पास एक अच्छी फिल्म आती है, तो लोग अच्छा समय बिताने के लिए सिनेमाघरों में आते हैं. वह समय जल्द ही आने वाला है और अधिक फिल्में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही हैं.”
‘ब्रह्मास्त्र 2’ पर जल्द होगा काम शुरू 
1678167191 untitled project (1)
पोस्ट एनिमल, रणबीर के अभिनय से 5 महीने का ब्रेक लेने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसमे वह उपरोक्त समय अवधि में बहुत सारी स्क्रिप्ट पढ़ने और बेटी राहा के साथ कुछ समय बिताने का इरादा रखते हैं। साथ ही साल के अंत तक, रणबीर ‘ब्रह्मास्त्र 2’ की शूटिंग भी शुरू करने की पूरी कोशिश में होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।