Alia Bhatt की फर्स्ट बेबीमून सेल्फी से नदारत दिखे रणबीर कपूर, Sonam Kapoor ने खोला कपल का ये सीक्रेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia Bhatt की फर्स्ट बेबीमून सेल्फी से नदारत दिखे रणबीर कपूर, Sonam Kapoor ने खोला कपल का ये सीक्रेट

आलिया की डार्लिंग्स रिलीज हो चुकी हैं, और इस फिल्म की हर जगह तारीफ भी हो रही है.

रणबीर कपूर और आलिया
भट्ट के घर जल्द बच्चे की किलकारियां गुजने वाली हैं। ये कपल अपने पहले बच्चे का
स्वागत करने वाले हैं। वहीं यह कपल हाल ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ था। जहां
दोनों ने पैपराजी को देखते हुए पोज भी दिए। खबरें है कि दोनों अपने बेबी मून के
लिए गए है। वहीं अब आलिया भट्ट की बेबी मून से पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
हो रही है जिस पर एक्ट्रेस सोनम कपूर का रिएक्शन आया है।

Brahmastra: Parents-To-Be Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Filmed At Song  Preview Launch Event

आलिया अपनी शादी के
बाद से ही लगातार काम कर रही है इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज
शेयर करने के बाद भी लगातार अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। एक्ट्रेस कुछ वक्त पहले
ही अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी खत्म करके लौटी थी। उसके बाद
एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग पूरी
कर ली है। लगातार काम के बाद अब जाकर आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ बेबी मून
पर गई हैं।

आलिया भट्ट ने अपने
इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है।
इस फोटो में आलिया के चहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफतौर से
देखा जा सकता है। आलिया ने अपनी इस नो मेकअप लुक वाली ग्लोइंग तस्वीर को पोस्ट
करते हुए लिखा है
, ‘इस सनशाइन के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। आप
सबके प्यार के लिए शुक्रिया मेरे चहेतों।
इस प्यारी सी फोटो को
एक्ट्रेस के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

1660047501 screenshot 1

1660047505 screenshot 2

1660047510 screenshot 3

इस तस्वीर पर आलिया के करीबीयों ने कमेंट्स भी किए हैं। आलिया की सासु मां
नीतू कपूर ने लिखा है
, “मेरी सुंदरी
और आलिया की मां सोनी
राजदान ने कमेंट किया है-
और ये एक सुदंर
लेमनी और सनशाइनी फोटो है
वही एक्ट्रेस
सोनम कपूर के कॉमेंट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सोनम ने कॉमेंट कर लिखा
,  मैं भी अपने
बेबीमून पर यहां गई थी
, ये बहुत शानदार
है। एंजॉय करो

EXCLUSIVE: Anil Kapoor, Sunita Kapoor to host a Bohemian-themed baby shower  for Sonam Kapoor Ahuja | PINKVILLA

 बता दें सोनम कपूर भी जल्द मां बनने जा रही हैं। सोनम कपूर
ने भी अपने बेबीमून से
बेहद खूबसूरत
फोटो शेयर की थीं।
 वहीं सोनम के इस कॉमेंट से पता चल गया है कि
आलिया और रणबीर अपने बेबी मून पर इटली गए है क्योंकि सोनम भी अपने बेबी मून पर
इटली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।