शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई रणबीर कपूर की ये Actress, कैमरा देखकर छुपाया अपना मुँह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई रणबीर कपूर की ये Actress, कैमरा देखकर छुपाया अपना मुँह

बॉलीवुड में लव अफेयर्स जितने साधारण होते हैं उतने ही किसी Actress का शादी से पहले प्रेग्नेंट होना

बॉलीवुड में लव अफेयर्स जितने साधारण होते हैं उतने ही किसी Actress का शादी से पहले प्रेग्नेंट होना साधारण होता है। भले ही बॉलीवुड में ये आम बात हो लेकिन आज भी हमारी सोसाइटी के हिसाब से इसे अभी भी बुरी नजर से नहीं देखा जाता है। आज हम आपको जिस बॉॅलीवुड अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई है।maxresdefault 1

ये Actress हुई शादी से पहले प्रेग्नेंट

1534999135

यह Actress रणबीर कपूर के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी है। तो चलिए फिर हम आपको बताते हैं कि कौन है ये अभिनेत्री जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई है। बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी की प्रेगनेंसी की खबर बहुत वायरल हो रही है।

5 28

नरगिस फाखरी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और इन्होंने कई फिल्मों में काम किया हुआ है। नरगिस फाखरी की बिना शादी के प्रेंग्नेट होने की खबरें सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत तेजी से फैल रही हैं।

Actress नरगिस ने इस तरह रिएक्शन दिया अपनी प्रेगनेंसी की खबर पर

3 29

Actress नरगिस फाखरी का पेट इन तस्वीरों में कुछ उभरा सा दिखाई दे रहा था। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद बॉलीवुड के गलियारों में नरगिस के प्रेग्नेंट होने की खबरे छाने लगी है।

6 17

इस बात का पता तो नरगिस को भी पता जल्द ही लग गया। इस खबर पर अपना रिएक्शन देते हुए नरगिस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया – “ब्रेकिंग न्यूज़! हैमबर्गर ने इनकार कर दिया कि यह उसका है।”

8 12

इस खबर के वायरल होने के कुछ दिनों बाद नरगिस एयरपोर्ट पर नजर आईं। जहां वो कैमरा देखकर अपना मुंह छुपाने लगीं। इन तस्वीरों में भी नरगिस प्रेगनेंट लग रही थीं।

7 12

इसके बाद जब नरगिस ने मीडिया से बात की तो उन्होंने कहा की वो अपना मुंह इसलिए छुपा रही थीं ताकि कोई फोटोग्राफर उनकी तस्वीर नही ले पाए । इंस्टाग्राम  की पोस्ट वाले मजाकिया अंदाज से ये तो साफ हो गया की ये बस एक कोरी अफवाह है और नरगिस प्रेगनेंट नही है ।

4 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।