फिल्म कलंक के पिटने पर हताश हो गयी थी आलिया भट्ट, रणबीर ने दिया था ऐसे साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म कलंक के पिटने पर हताश हो गयी थी आलिया भट्ट, रणबीर ने दिया था ऐसे साथ

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा वह फिल्म ‘कलंक’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से हताश हो गयीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है और दोनों बीते दिनों केन्या में छुट्टियां बिताने भी गए थे। खबर आ रही है कि दोनों जल्द शादी करने की तैयारी भी कर रहे है। आलिया जहां भी जाती है मीडिया उनसे रणबीर के बारे में सवाल जरूर करती है। 
1571045780 701
हाल ही में आलिया ने रणबीर के बारे में बात करते हुए एक वाक्या मीडिया के साथ शेयर किया और बताया की रणबीर उन्हें कितना सपोर्ट करते है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा वह फिल्म ‘कलंक’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से हताश हो गयीं थी और ऐसे में अभिनेता एवं बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की सलाह ने उनका नजरिया बदल दिया। 
1571045792 700
आलिया, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर जैसे बड़े सितारों वाली ‘कलंक’ एक महात्वाकांक्षी पीरियड फिल्म थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ओपनिंग तो मिली पर उसके बाद ये फिल्म ढेर हो गयी।  
1571045804 702
हाल ही में एक कार्यक्रम में आलिया निर्देशक करण जौहर के साथ मौजूद थी। करण जौहर के पूछने पर कि फिल्म की असफलता से उन्होंने कैसे निबटा, आलिया ने कहा, ‘‘फिल्म देखने के बाद मुझे लग गया था कि ऐसा होने वाला है। लेकिन फिल्म इतनी बुरी पिटेगी यह नहीं सोचा था।”
1571045810 703
 आलिया ने आगे कहा , “मुझे बस एक बात बुरी लग रही थी कि जब आप बहुत मेहनत करते हो तो उसका अच्छा पल मिलता है लेकिन इस बार मुझे नहीं मिला। मैं डर गयी थी।’’ 
1571045823 704
आलिया ने बताया कि रणबीर की सलाह के बाद उन्हें समझ आया। रणबीर ने कहा कि मेहनत का फल तुरंत नहीं मिल जाता। जिंदगी में कभी न कभी तुम्हें इसका फल जरुर मिलेगा। 
1571045832 705

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।