रणबीर कपूर बोले 'I Am A Big Beef Guy', 11 साल पुराना वीडियो देख उठी बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर बोले ‘I am a big beef guy’, 11 साल पुराना वीडियो देख उठी बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र की मांग

इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको एक शब्द बार- बार हर जगह सुनाई देगा बायकॉट। अब आलिया भट्ट

इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको एक शब्द बार- बार हर जगह सुनाई देगा बायकॉट। ये शब्द अब इतना इस्तेमाल हो रहा है कि बड़ी- बड़ी बॉलीवुड फिल्म्स और बड़े से बड़े स्टार्स के पसीना छूट गए है। आये दिन लोग किसी न किसी को बायकॉट करने का बीड़ा सोशल मीडिया पर उठाने लगते है। अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया है। 
रणबीर कपूर इन दिनों बायकॉट गैंग के निशाने पर हैं। अब उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर भी तलवार लटक रही है। सोशल मीडिया पर एक्टर की फिल्म को लेकर फिर बायकॉट गैंग एक्टिव हो गया है। इस समय ट्विटर पर तेजी से बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स रणबीर कपूर के पुराने-पुराने वीडियो खोदकर ला रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
1661930329 ranbir2
रणबीर कपूर का एक और वीडियो सामने आया है, इसमें एक्टर बीफ खाने की बात कर रहे हैं। रणबीर का ये वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और वह फिल्म के बायकॉट करने की मांग करने लगे हैं।
1661930426 gettyimages 808988976
रणबीर का ये वीडियो साल 2011 का बताया जा रहा है, जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कह रहे हैं कि उन्हें रेड मीट मटन और पाया खाना काफी पसंद है। इसके अलावा वह ये भी कह रहे हैं कि उन्हें बीफ खाना भी काफी पसंद है। हालांकि एक्टर के फैंस का कहना है कि ये वीडियो एडिट किया गया है। वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स बहुत भड़क गए हैं और ट्विटर पर जमकर बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड कर रहा है।
1661930255 b1
1661930263 b2
1661930278 b3
एक यूज़र ने लिखा, ‘बीफ ईटर धार्मिक फिल्म बनाते हैं। क्या मजाक है!’ वही दूसरे यूज़र ने लिखा। “I am a big beef guy” जब आप बहुमत की भावना को आहत करते हैं और उनसे कमाई की उम्मीद करते हैं। ना रे…. #boycottरणबीर कपूर। तो किसी ने ट्वीट किया, “रणबीर कपूर कहते हैं, ‘I am a big beef guy’ आलिया भट्ट कहती है, ‘अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मुझे मत देखो’- तो मैंने #BoycottBrahmastra का फैसला किया है। 
1661930503 karan johar kgf bollywood
बता दें कि ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आने वाली हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। करण जौहर पर हमेशा से नेपोजिट्म को प्रमोट करने का आरोप लगा है, ऐसे में ऑडियंस उनसे काफी ज्यादा नाराज है और करण की फिल्मों को बायकॉट कराने में जुट गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।