‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने पर छलका Ranbir Kapoor का दर्द, कंटेंट को बताया फिल्म के नाकाम होने की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने पर छलका Ranbir Kapoor का दर्द, कंटेंट को बताया फिल्म के नाकाम होने की वजह

रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज को बस एक दिन और रह गया है। हर किसी की

बॉलीवुड एक्टर रणबीर
कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म
ब्रह्मास्त्र
के प्रमोशन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यह फिल्म 9
सिंतबर को रिलीज होने वाली है। हाल ही में
फिल्म ब्रह्मास्त्र के इंवेंट में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी पहुंचे हुए थे। इस दौरान इन तीनों
स्टार्स ने फिल्म
ब्रह्मास्त्र को लेकर तो काफी सारी बातें की ही, लेकिन इस दौरान रणबीर कपूर ने अपनी हाल ही में फ्लॉप हुई फिल्म ‘शमशेरा’ का भी जिक्र किया।

Brahmastra - Brahmastra director Ayan Mukerji explains why Ranbir Kapoor  and Alia Bhatt did not go inside Mahakal temple - Telegraph India

रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज को बस एक दिन और रह गया है। हर किसी की नजर इस साल की रिलीज होने
वाली सबसे बड़ी फिल्म पर टिकी हुई है। फिल्म
ब्रह्मास्त्र को लेकर कई सारे
विवाद भी हुए है। ऐसे में रणबीर को ये डर भी जरूर सता रहा होगा कि कहीं उनकी फिल्म
ब्रह्मास्त्र का हाल ‘शमशेरा’ की तरह न हो जाए। फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस
पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी जिसे लेकर जब रणबीर से सवाल किया गया तो रणबीर ने
इसका कुछ यूं जवाब दिया।

Shamshera movie review: This Ranbir Kapoor film is big, bad, loud and messy  | Entertainment News,The Indian Express

‘शमशेरा’ के फ्लॉप
होने पर रणबीर कपूर ने पहली बार अपनी बात लोगों के सामने खुलकर रखी। रणबीर का कहना
था कि फिल्म का कंटेंट अच्छा नहीं था, इसलिए दर्शकों को फिल्म नहीं पसंद आई। बता
दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी नजर आए थे।
इस फिल्म से इन तमाम सितारों के साथ साथ फिल्म के मेकर्स को भी काफी उम्मीदें थी,
लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच पाने में नाकाम साबित हुई।  

1662623957 296113904 559281549221919 8423584888078025737 n

बता दे कि ‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने पर इस फिल्म में अहम
भूमिका निभाने वाले संजय दत्त भी काफी मायूस हो गए थे। संजय दत्त ने अपने
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था
,फिल्म शमशेरा एक सपना है जिसे हमने अपना सब कुछ दिया।
फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्म बनाई जाती है और हर फिल्म को देर सवेर
दर्शक मिल ही जाते हैं, लेकिन शमशेरा को लोगों से काफी नफरत मिल रही है। फिल्म से
कुछ ऐसे लोग भी नफरत कर रहे हैं जिन्होंने देखी भी नहीं है।
संजय दत्त ने यह भी कहा था कि उन्हें बहुत
भयानक लगता है कि लोग हमारी मेहनत की इज्जत नहीं करते

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor's first look as Isha and Shiva from  'Brahmastra' out ahead of Valentine's Day

रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न कर पाई हो,
लेकिन अब रणबीर को उनकी फिल्म
ब्रह्मास्त्र से काफी उम्मीदें है क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने
काफी मेहनत की है और इस फिल्म के प्रमोशन में अब वो कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहे
है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।