रणबीर कपूर की मच अवेटेड
फिल्म ‘शमशेरा’ बाक्स आफिस पर रिलीज हो चुकी है। रणबीर ने करीब चार साल बाद इस
फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जैसी रिस्पांस मिली थी
उसे देखकर फिल्म के बेहतर कमाई की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन फिल्म सिनेमाघरो में
कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 22 जुलाई को रणबीर-वाणी की ‘शमशेरा’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई
लेकिन फिल्म अभी तक सिर्फ 30 करोड़ के लगभग ही कमाई कर पाई है।
वीकेंड का भी नहीं हुआ असर-
22 जुलाई को सिनेमाघरों में
आई शमशेरा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस
पर 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, तो वहीं दूसरे दिन अपने प्रदर्शन में थोड़ा सुधार लाते हुए फिल्म ने 50 लाख की
बढ़ोतरी करते हुए 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन रविवार को सामने आए
फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रणबीर कपूर की फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे
दिन करीब 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
मीडिया रिपोर्ट्स
के अनुसार शमशेरा का रविवार का कलेक्शन 11.50 करोड़ से 12.50 करोड़ तक का है।
फिल्म का कलेक्शन चौकाने वाला है। वीकेंड में फिल्म की कमाई ना कर पाने से हर कोई
हैरान है। शमशेरा बड़े बैनर की फिल्म के साथ ही साथ बाक्स आफिस पर अकेली रिलीज हुई
है। फिल्म को कंपटीशन देने के लिए कोई और फिल्म नही था। ऐसे में शमशेरा के मेकर्स
के साथ ही साथ स्टार कास्ट के लिए भी ये बहुत परेशान करनी वाली बात है। जहां अन्य
फिल्में 3 दिन में 50 करोड़ का आकड़ा पार कर ले रही हैं। वहीं, शमशेरा अभी तक 30 के लगभग ही कमाई कर पाई है। अब वीकडेज
में फिल्म के कमाई की उम्मीद कम ही जताई जा रही है।
शेमशेरा में
रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त विलेन की भूमिका में थे तो वहीं, वाणी कपूर भी अहम
रोल में नजर आई है। फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा रणबीर
9 सिंतबर को फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में
रणबीर पहली बार पत्नी आलिया भट्ट संग स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन,
नागार्जुन औऱ मौनी राय भी दिखाई देंगी।