रणबीर कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड आलिया को दिया बेहद रोमांटिक बर्थडे गिफ्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड आलिया को दिया बेहद रोमांटिक बर्थडे गिफ्ट

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 15 मार्च को अपने क्लोज फ्रेंडस और फैमिली के साथ अपना

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 15 मार्च को अपने क्लोज फ्रेंडस और फैमिली के साथ अपना 26 वां बर्थडे मनाया है। अब खबरें आ रही हैं कि बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड आलिया के बर्थडे पर काफी एक्सपेनसिव तोहफा गिफ्ट किया है।

maxresdefault 8

सूत्रों की मानें तो रणबीर कपूर ने आलिया के साथ लग्जरी हॉलिडे प्लान किया है। रणबीर कपूर और आलिया ने कोलोराडो के एसपेन माउंटेन स्की रिजॉर्ट में वेकेशन एन्जॉय करने का सोचा है। वैसे तो ये भी बताया जा रहा है कि जैसे ही आलिया फिल्म कलंक का प्रमोशन खत्म कर लेंगी वैसे ही ये कपल डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि फिल्म कलंक में आलिया,वरुण धवन,आदित्य रॉय कपूर,सोनाक्षी सिंहा,संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।

Screenshot 1 51

 

कैमरा में कैद हुए रणबीर कपूर

अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के जन्मदिन पर रणबीर कपूर आधी रात को उनके घर बर्थडे विश करने गए थे। बता दें कि रणबीर ने आधी रात का टाइम इसलिए चुना ताकि वह मीडिया से बच सके। हालांकि फिर भी रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई थी। इस दौरान रणबीर कपूर ब्लू और ब्लैक कलर की जैकेट ,स्काई ब्लू रंग की जींस साथ में व्हाइट जूते पहन दिखाई दिए। हालांकि इस दौरान आलिया अपने घर से बाहर नहीं दिखी थी।

53297118 552960648546701 996859486279455500 n

बता दें कि आलिया भट्ट ने अपना 26 वां जन्मदिन अपने खास लोगों के बीच मनाया। आलिया की बर्थडे पार्टी में उनके माता-पिता उनके लवर रणबीर कपूर,फिल्म ब्रह्मास्त्र की टीम से निर्देशक अयान मुखर्जी,डिजाइनर मसाबा गुप्ता,बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन और आकांक्षा रंजन,करण जौहर आदि सभी लोग आलिया भट्ट के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पहुंचे।52980598 1129943927177890 8233905487439458408 n

वहीं आलिया भट्ट भी अपने बर्थडे पर बेहद खूबसूरत ब्लैक डे्रस में नजर आई। आलिया ने अपनी मम्मी सोनी राजदान के साथ अपने तीन बर्थडे केक कट किए। वहीं उनकी फ्रेंडस ने हैप्पी बर्थडे टू यू गाना गया।

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday Alia ? #aliabhatt #happybiryhdayalia #love #birthdaygirl

A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर कपूर दोनों जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ दिखाई देने वाले हैं ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म के अलावां भी आलिया के पास 4 और अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं। आलिया अब करण जौहर की फिल्म तख्त और डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’में भी दिखाई देंगी।

54511650 146058533091838 4339284109003793962 n 1

करण जौहर 2019 में इन 10 बड़ी फिल्मों से खूब नोट कमाने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।