माँ Neetu Kapoor को सरप्राइज देने लंदन पहुंचे Ranbir Kapoor, तस्वीरें देख बहू आलिया ने किया सास को विश! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माँ Neetu Kapoor को सरप्राइज देने लंदन पहुंचे Ranbir Kapoor, तस्वीरें देख बहू आलिया ने किया सास को विश!

8 जुलाई को नीतू कपूर अपना 65वा जन्मदिन मना रही हैं उनके इस ख़ास दिन पर बेटे रणबीर

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर को गुरुवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिस दौरान उन्होने पैपराजी को बाय कहते हुए एंट्री कर दी। लेकिन दरहसल वह इन दिनों लंदन पहुंचे हुए हैं अपनी लविंग माँ नीतू कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए। लेकिन आपको बता दे की ये बर्थडे पार्टी नीतू जी के लिए एक सरप्राइज सेलिब्रेशन था। 
1688802139 whatsapp image 2023 07 07 at 11.54.51 am
जिसका खुलासा करते हुए खुद रणबीर ने एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराज़ी से रिक्वेस्ट की थी कि वो लोग एक दिन के बाद उनकी ये सारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करें, जिससे उनकी बर्थडे गर्ल मॉम नीतू कपूर को उनके वहां आने की खबर न हो सके। आपको बता दें कि नीतू कपूर 8 जुलाई, 2023 को 65 साल की हो गई हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी उन्हें सदाबहार एक्ट्रेसेस की तरह दिखती हैं। 
नीतू कपूर का बर्थडे किया गया सेलिब्रेट 

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, दामाद भरत साहनी और नातिन समारा साहनी के सथ तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में नीतू रेड पैंटसूट पहनी दिखीं. तो वहीं रणबीर ने वाइट टी और ग्रे सूट पहना था.रिद्धिमा ब्लैक और समारा वाइट आउटफिट में नजर आईं. भरत ने ब्लैक टी, वाइट पैंट्स और लाइट ग्रीन ब्लैज़र पहना था.
1688802190 258f9f6b77020310709bfd69c5fd57b71688788890897779 original
तस्वीर के साथ नीतू ने लिखा- ”बहुत ही खूबसूरत दिन. आलिया भट्ट और राहा को मैंने बहुत मिस किया.”
1688802034 100317599
जैसा की हम सभी जानते भी हैं कि आलिया भट्ट अपनी सास नीतू कपूर के काफी करीब हैं। आये दिन दोनों सास बहु की बॉन्डिंग हमें इनकी पिक्चर्स के द्वारा देखने को मिलती रहती हैं। दोनों एक दूसरे की कंपनी काफी एन्जॉय करती हैं जिसके चलते ये दोनों बॉलीवुड की मोस्ट क्लासी सास-बहु की जोड़ी में काउंट की जाती हैं। लेकिन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बिजी होने की वजह से वह लंदन तो नहीं जा पाईं, लेकिन नीतू की तस्वीर में उन्होंने लव यू कमेंट जरूर किया हैं। जिससे पता चलता हैं कि वह दूर होकर भी अपने परिवार के साथ ही हैं। 
आलिया ने किया कुछ यूँ विश 
1688802235 77545f9c491d98c69cb4c7498fc1474a1688789697347779 original
आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीतू कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए कहा- हैप्पी बर्थडे क्वीन. आप सबकुछ बेहतर बना देती हैं. लव यू.
कैसे सेलिब्रेट हुआ बर्थडे

नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह केक काटती नजर आ रही हैं। उनके साथ रणबीर कपूर और उनकी नातिन समारा साहनी भी दिख रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।