बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर को गुरुवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिस दौरान उन्होने पैपराजी को बाय कहते हुए एंट्री कर दी। लेकिन दरहसल वह इन दिनों लंदन पहुंचे हुए हैं अपनी लविंग माँ नीतू कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए। लेकिन आपको बता दे की ये बर्थडे पार्टी नीतू जी के लिए एक सरप्राइज सेलिब्रेशन था।
जिसका खुलासा करते हुए खुद रणबीर ने एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराज़ी से रिक्वेस्ट की थी कि वो लोग एक दिन के बाद उनकी ये सारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करें, जिससे उनकी बर्थडे गर्ल मॉम नीतू कपूर को उनके वहां आने की खबर न हो सके। आपको बता दें कि नीतू कपूर 8 जुलाई, 2023 को 65 साल की हो गई हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी उन्हें सदाबहार एक्ट्रेसेस की तरह दिखती हैं।
नीतू कपूर का बर्थडे किया गया सेलिब्रेट
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, दामाद भरत साहनी और नातिन समारा साहनी के सथ तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में नीतू रेड पैंटसूट पहनी दिखीं. तो वहीं रणबीर ने वाइट टी और ग्रे सूट पहना था.रिद्धिमा ब्लैक और समारा वाइट आउटफिट में नजर आईं. भरत ने ब्लैक टी, वाइट पैंट्स और लाइट ग्रीन ब्लैज़र पहना था.
तस्वीर के साथ नीतू ने लिखा- ”बहुत ही खूबसूरत दिन. आलिया भट्ट और राहा को मैंने बहुत मिस किया.”
जैसा की हम सभी जानते भी हैं कि आलिया भट्ट अपनी सास नीतू कपूर के काफी करीब हैं। आये दिन दोनों सास बहु की बॉन्डिंग हमें इनकी पिक्चर्स के द्वारा देखने को मिलती रहती हैं। दोनों एक दूसरे की कंपनी काफी एन्जॉय करती हैं जिसके चलते ये दोनों बॉलीवुड की मोस्ट क्लासी सास-बहु की जोड़ी में काउंट की जाती हैं। लेकिन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बिजी होने की वजह से वह लंदन तो नहीं जा पाईं, लेकिन नीतू की तस्वीर में उन्होंने लव यू कमेंट जरूर किया हैं। जिससे पता चलता हैं कि वह दूर होकर भी अपने परिवार के साथ ही हैं।
आलिया ने किया कुछ यूँ विश
आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीतू कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए कहा- हैप्पी बर्थडे क्वीन. आप सबकुछ बेहतर बना देती हैं. लव यू.
कैसे सेलिब्रेट हुआ बर्थडे
नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह केक काटती नजर आ रही हैं। उनके साथ रणबीर कपूर और उनकी नातिन समारा साहनी भी दिख रही हैं।