रणबीर कपूर को अचानक अपने सेट पर देख नीतू कपूर ने लगाया गले, मां-बेटे का क्यूट वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर को अचानक अपने सेट पर देख नीतू कपूर ने लगाया गले, मां-बेटे का क्यूट वीडियो वायरल

रणबीर कपूर और उनकी मां नीतू कपूर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतू

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।
रणबीर अपनी आगामी फिल्म शमशेरा का प्रमोशन कर रहे है। ऐसे में रोजाना उनका कोई
वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस बात से उनके चाहने वाले काफी खुश है। इसी
बीच  रणबीर और उनकी मां नीतू कपूर का एक
क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है।

1657712928 290908069 422892029737929 5017694559380599669 n

बता दें कि इस समय नीतू कपूर टीवी के फेमस डांस शो में बतौर जज नजर आ रही हैं।
ऐसे में रणबीर इस बार अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन्हीं के शो में पहुंचने
वाले है। ऐसे में शो के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीतू कपूर अचानक अपने
बेटे रणबीर को देखकर हैरान हो जाती है और फिर खुशी से उन्हें गले भी लगा लेती है।

1657712938 277915891 135390679060165 8805709323655338656 n

नीतू कपूर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया
है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नीतू कपूर जैसे ही अपनी कार से उतरती
है वैसे ही अपने बेटे को सेट पर देखकर काफी खुश हो जाती है और सीधे उनके गले लग
जाती है जिस पर रणबीर भी अपनी मां को सीने से लगा लेते है और फिर दोनों कैमरे के
सामने पोज भी देते है।

इस वीडियो में दोनों मां-बेटे मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं। साथ ही
पैपराजी और फैंस का क्रेज भी इस वीडियो में सुना जा सकता है।
इस बीच पैपराजी दोनों को
बधाई देने लगते हैं। वहीं एक्ट्रेस
अपनी फिल्म का डायलॉग भी
कहती सुनाई देती हैं। इस दौरान नीतू कपूर के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को
मिलती है।

1657712950 287661558 186743380372644 7126044063197918124 n

वर्क फ्रंट की बात करें रणबीर कपूर की आगामी फिल्म शमशेरा रिलीज के लिए पूरी
तरह तैयार है। इस फिल्म में उनके अलावा वाणी कपूर और संजय दत्त नजर आने वाले हैं। यह
मूवी 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है। वहीं इसके अलावा ब्रह्मास्त्र
में भी रणबीर कपूर दिखने वाले है इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में
है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।