शादी के बाद पहली बार Ranbir Kapoor ने रिवील किए बैडरूम सीक्रेट्स, Alia Bhatt को लेकर कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद पहली बार Ranbir Kapoor ने रिवील किए बैडरूम सीक्रेट्स, Alia Bhatt को लेकर कह दी ये बात

वही फिल्म प्रमोशन करते नजर आ रहे रणबीर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा

रणबीर कपूर और आलिया  भट्ट फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर चुके है। इन दोनों को फैंस जब भी साथ में देखते है तो इनकी बॉन्डिंग देख इनके दीवाने हो जाते है। इन दिनों रणबीर अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर सुर्खियों में है। वही फिल्म रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई कर चुकी है।
1678518815 306290644 1468583766899897 322377912406212105 n
वही फिल्म प्रमोशन करते नजर आ रहे रणबीर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है यही नहीं रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया को लेकर यहाँ तक कह दिया कि उसकी बाथरूम की आदतें खराब हैं। जी हां आलिया के बाथरूम सीक्रेट रेविल करते हुए रणबीर ने इस बात को कहा है। 
1678518831 326013601 3006035449702629 4887655495143158746 n
जब एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर से पूछा गया कि उसको आलिया की कौनसी आदत ख़राब लगती है जो वो बिलकुल बारदाश नहीं कर सकते फिर भी  टॉलरेट करनी पड़ती है उस पर रणबीर ने बताया- जो मैं बर्दाश्त करता हूं वो कभी-कभी उसकी बाथरूम की आदत कहीं तौलिया फेंकती है और उसका मेकअप रिमूवर कहीं, मुझे ओसीडी है, इसलिए जब भी वह बाथरूम से बाहर आती है, तो मुझे पूरी मैस दिखाई देता है. इसलिए मैं उसके बारे में यही बर्दाश्त करता हूं”।
1678518888 ranbir alia patnivrata 1200
इसके बाद रणबीर ने आलिया को कहा कि उसको बहुत आर्गनाइज्ड वे में काम करने की और रहने की जरूरत है लेकिन इसके अलावा वो बहुत सॉर्टेड है। जिसके बाद रणबीर से पूछा गया कि क्या उन्होंने डायपर बदलना सीखा? जिसपर रणबीर ने अपनी बेटी रहा के बारे में बात की और कहा कश्मीर जाने से पहले आखिरी बार बेटी का डाइपर बदला था। ये बहुत इजी काम है।
आगे रणबीर कहते है जिनके बच्चे नहीं है शायद वे लोग नहीं जानते की बच्चा जैसे जैसे बड़ा होता है उसको डकार दिलाना जरुरी होता है जिससे उसकी पाचन शक्ति अछि रहे और इस काम में रणबीर बर्पिंग स्पेशलिस्ट’ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।