ब्रह्मास्त्र की रिलीज मे 9 साल देरी की वजह है रणबीर कपूर? अयान मुखर्जी का भी दोस्त पर फुटा गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रह्मास्त्र की रिलीज मे 9 साल देरी की वजह है रणबीर कपूर? अयान मुखर्जी का भी दोस्त पर फुटा गुस्सा

बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखाई

बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखाई देने वाले है। हाल ही मे इनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। इस फिल्म का फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे है। ये फिल्म सालो पहले बननी शुरू हुई थी फाइनली, अब जाकर ब्रह्मास्त्र रिलीज़ होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म को रिलीज़ होने मे लगभग 9 साल का वक़्त क्यों और कैसे लग गया ?
1655370359 ranbir kapoor and alia bhatt
इसका खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने किया है। उन्होंने देरी की वजह बताई है। फिल्म में दरअसल बहुत ज्यादा वीएफएक्स का काम हुआ है और इस वजह से फिल्म को बनाने में इतना समय लगा। हालांकि हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अयान मुखर्जी ने बताया कि फिल्म की रिलीज में देरी की वजह रणबीर कपूर भी रहे हैं।
1655370722 gettyimages 613607092
अयान ने यह भी बताया कि इस वजह से वह रणबीर कपूर पर भड़के भी थे। बता दें कि रणवीर और अयान की ये साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों वेक अप सिड और ये जवानी है दीवानी में साथ काम कर चुके हैं। अयान ने ब्रह्मास्त्र का प्री प्रोडक्शन का काम साल 2014 में शुरू कर दिया था, ये जवानी है दीवानी की रिलीज के साल बाद। लेकिन रणबीर की वजह से देरी हो गई क्योंकि वह फिल्म संजू के लिए खुद को तैयार कर रहे थे। ये फिल्म फिर साल 2018 में रिलीज हुई।
1655370664 269740251 957692315149859 6284321728319400388 n
अयान ने फिर बताया कि ब्रह्मास्त्र में उन्होंने 9 साल खर्च किए हैं। अयान ने कहा, ‘जब मैंने ब्रह्मास्त्र की तैयारी शुरू की थी तो उसी समय रणबीर कपूर को ‘संजू’ का ऑफर मिला था। वह मेरे साथ तैयारी शुरू करने वाले थे लेकिन उन्होंने पहले ‘संजू’ को चुना। मैं बहुत गुस्से में था। मुझे खुशी थी कि वह राजू हिरानी के साथ काम कर रहे हैं लेकिन मेरे प्रोजेक्ट का क्या ?’
हालांकि अयान को बाद में ये अहसास हो गया था कि रणबीर ने सही फैसला लिया, संजू को चुनकर। उन्होंने कहा, ‘मुझे बाद में लगा कि रणबीर ने सही फैसला लिया क्योंकि कुछ सालों बाद संजू की शूटिंग हो गई थी, एडिटिंग हो गई थी और फिल्म रिलीज के लिए तैयार भी थी और मेरा प्री प्रोडक्शन ही अभी खत्म नहीं हुआ था। अगर रणबीर मेरे लिए रुकते तो बहुत लंबा इंतजार उन्हें करना पड़ता।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।