Ranbir Kapoor को पिता बनने के बाद सता रहा है इस बात का डर, अपनी उम्र को लेकर कह दी बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranbir Kapoor को पिता बनने के बाद सता रहा है इस बात का डर, अपनी उम्र को लेकर कह दी बड़ी बात

पिता बनने के बाद रणबीर कपूर अपनी जिंदगी के एक नए पड़ाव को जीने के लिए तैयार है।जहां

साल 2022 रणबीर
कपूर के लिए काफी खास रहा। इस साल जहां एक तरफ उनकी मच अवेटेड फिल्म
ब्रहमास्त्र रिलीज हुई तो
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भटट् के साथ शादी
की और एक नन्ही परी के पिता बने। रणबीर कपूर की जिंदगी में उनकी बेटी राहा के कदम पड़ गए है और पिता बनने के
बाद वो अपने इस पल को जी भ़र कर एंजॉय भी कर रहे है, लेकिन इसी बीच उन्हें एक बात
का डर सताने लगा है।

Ranbir Kapoor Opens Up On Plans To Enter Hollywood, Says 'I'd Rather Act In  My Language...'

पिता बनने के बाद
रणबीर कपूर अपनी जिंदगी के एक नए पड़ाव को जीने के लिए तैयार है। रणबीर कपूर इस
दौरान अपने परिवार के साथ ढेर सारा क्वालिटी टाइम बिता रहे है। जहां एक तरफ तो
एक्टर इस खास पल को एंजॉय कर रहे है तो वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पिता
बनने के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े डर का खुलासा किया है।

LEAKED! Ranbir Kapoor's FIRST LOOK From Animal REVEALED! Actor Looks  Disheveled With Blood Smeared On His Clothes- PICS INSIDE

रणबीर कपूर ने
कहा
, ‘मैं सोचता हूं कि आखिर मैंने क्यों इतना समय
बर्बाद किया। मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी इनसिक्योरिटी इस बात को लेकर है कि जब मेरे
बच्चे
20 या 21 के होंगे मैं उस वक्त 60 साल का होउंगा। क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाउंगा। क्या
मैं उनके साथ दौड़ पाउंगा।
रणबीर कपूर की ये
बात सुनकर हर कोई काफी हैरान है।

1670648304 316584578 678808860346371 1668045663650170405 n

बता दें कि रणबीर
करीब
40 साल की उम्र में एक बेटी
के पापा बने हैं। इसी साल वो आलिया भटट् के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और शादी
के कुछ महींनों बाद ही दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए आलिया की प्रेगनेंसी की
अनाउंसमेंट की थी। हाल ही में ऱणबीर और आलिया राहा के मम्मी और पापा बन गए है,
लेकिन इस पल में रणबीर को अपनी आने वाली जिंदगी को लेकर अभी से चिंता सताने लगी
है।

Ranbir Kapoor lifts Shraddha Kapoor in new BTS pic from Luv Ranjan's film  sets | Bollywood - Hindustan Times

ऱणबीर कपूर के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इस वक्त तो लव रंजन के निर्देशन में बन रहे फिल्म को
लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में वो पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ नजर
आने वाले है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। बता दें कि इससे पहले रणबीर कपूर ये
भी बोल चुके है कि वो अब अपनी बढ़ती उम्र के चलते अब रोमांटिक कॉमेडी फिल्में नहीं
करेंगे, जिसे सुनकर उनके फैंस थोड़े मायूस जरूर हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।