रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज दूल्हा और दुल्हन बनने वाले है। आज इस कपल का स्पेशल डे है। लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आज वो घड़ी है जब इनके रिश्ते पर शादी का स्टैम्प लगने वाला है। फैंस कपल की शादी की खबर से बेहद खुश नज़र आ रहे है। ऐसे में सब इनके पल- पल की खबर जानने के लिए बेताब है। फैंस इन दोनों की शादी और बाकी रस्मो की फोटोज भी देखना चाहते है।
ऐसे में हो सकता है कि आज फैंस की ये विश पूरी हो जाए क्योंकि क्या पता शायद आलिया खुद शादी की फोटो शेयर कर दें। लेकिन इससे पहले रणबीर को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, शादी के बाद रणबीर कुछ ऐसा करने वाले हैं जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
अब ये तो सब जानते हैं कि रणबीर बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से हैं जो अपनी लाइफ को प्राइवेट रखते हैं। वह इसी वजह से सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं। लेकिन लगता है कि अब रणबीर शादी के बाद सोशल होने वाले हैं। दरअसल, ऐसी खबरें आ रही हैं कि शादी के बाद रणबीर इंस्टाग्राम पर आ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर सोशल मीडिया डेब्यू करने वाले हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट ने इसके लिए रणबीर को मनाया है। आलिया ने रणबीर को ये सलाह दी है कि वह शादी के बाद सोशल मीडिया पर पर्सनल वीडियो फैंस के लिए शेयर कर सकते हैं। खबर ये भी है कि रणबीर और आलिया की मेहंदी सेरेमनी में एक्ट्रेस, करण के साथ डिस्कस कर रही थीं कि रणबीर का स्पेशल वीडियो वह अपने अकाउंट में भी शेयर करें।
वैसे बता दें कि दोनों की शादी की रस्में कल से शुरू हो गई हैं। लेकिन अभी तक दोनों एक्टर्स ने शादी को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है और ना ही दोनों मीडिया के सामने आ रहे हैं। परिवार वाले हालांकि फंक्शन में जाते दिख रहे हैं। मेहंदी के बाद नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, पूजा भट्ट, महेश भट्ट को स्पॉट किया गया था और इस दौरान सभी के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी।