एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर आलिया के साथ हुए स्पॉट,फैन्स एक्टर के कंधे पर लगी चोट देख हुए परेशान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर आलिया के साथ हुए स्पॉट,फैन्स एक्टर के कंधे पर लगी चोट देख हुए परेशान

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। वैसे

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं।  वैसे जब भी आलिया-रणबीर के फैंस उन्हें साथ में देख लेते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। मगर इस बार एयरपोर्ट से दोनों की जो भी तस्वीरें और वीडियो सामने आई है उन्हें देख फैंस थोड़ी चिंता जता रहे हैं। 
1574755357 images
 जी हाँ दरअसल एयरपोर्ट पर जब रणबीर अपनी कार से बाहर आए तब उनके हाथ पर ग्रे कलर का स्लिंग बंधा देख उनके फैंस थोड़ा परेशान से हो गए हैं।
1574755364 461455 ranbir4
रणबीर कपूर के कंधे पर इंजरी देख फैन्स ने की चिंता व्यक्त की…



दरअसल पिछले काफी दिनों से रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में थोड़ा बिजी चल रहे हैं। इस साल रणबीर की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इस फिल्म में एक्टर बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वालें हैं क्योंकि इस तरह की फिल्म रणबीर पहली बार कर रहे हैं। 
1574755375 461451 alia bhatt1
अगले साल रणबीर की दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं ब्रह्मास्त्र और शमशेरा जिसके लिए एक्टर जीतोड़ मेहनत करने में लगे हुए है। 
1574755382 461452 ranbir1
रणबीर कपूर इस फिल्म की लीड अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ मनाली के लिए जा चुके हैं। ये स्टार्स अब मनाली में फिल्म की बाकी रह गई शूटिंग पूरी करेंगे। 
1574756798 72132522 161850798396694 3231847842337481746 n
जब मनाली के लिए रणबीर कपूर रवाना हो रहे थे तब उनके कंधे पर सपोर्ट के लिए  स्लिंग बांधे देखा गया। जाहिर है कि रणबीर का कंधा जख्मी होने के बाद भी वह मनाली के लिए रवाना हो गए है। इसका मतलब यही हुआ कि रणबीर किसी भी तरह फिल्म की शूटिंग रोकना नहीं चाहते हैं। 
1574755487 461454 ranbir3
खैर,अब सवाल यह है कि रणबीर सिंह को यह चोट लगी कैसे है? तो हुआ कुछ ऐसा कि एक्टर रविवार की शाम फुटबॉल खेलने के लिए गए हुए थे उस दौरान उनका कंधा जख्मी हो गया है। वैसे एयरपोर्ट पर जाते समय रणबीर-आलिया दोनों ही थोड़े अपसेट दिखाई दिए। 

यदि इन स्टार्स की पर्सनल लाइफ की बात करें तो यह दोनों अक्सर सुर्खियां बटोरते दिखाई देते हैं। बीते दिनों इनकी शादी का कार्ड भी वायरल हुआ था और खबर थी कि रणबीर और आलिया जल्दी शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि आलिया की मां ने इन सभी बातों को महज़ अफवाह बताया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।