रणबीर कपूर ने अभी तक नहीं देखी फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर,लॉन्च इवेंट में भावुक हुईं नीतू कपूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर ने अभी तक नहीं देखी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर,लॉन्च इवेंट में भावुक हुईं नीतू कपूर

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीतू कपूर ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं

ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर बुरी तरह से टूट गयी हैं।  वही एक्ट्रेस ने खुद के बिजी रखने के लिए लगातर कई शोज और फिल्मे कर रही हैं।  वह नीतू कपूर इन दिनों ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में बच्चों को जज करती नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही नीतू कपूर बी जल्द ही कारण जौहर की फिल्म  ‘जुग जुग जियो’ में भी नजर आने वाली हैं। वही इस फिल्म के ट्रेलर लांच के बाद फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही हैं।  और लोग अभी से  इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक दिख रहे हैं।  वही फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान नीतू कपूर काफी भावुक होते हुए भी दिखाई दी थी।  
1653302199 screenshot 4
इस वजह से भावुक हुई थी नीतू कपूर 
दरअसल ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीतू कपूर ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं तुमसे ज्यादा किसी और की आभारी नहीं हो सकती करण।  तुमने मुझे प्रेरित किया और कहा कि मुझे दोबारा काम करना शुरू करना चाहिए।  ये मेरे लिए सबसे अच्छा फैसला था।  आखिरकार हमने फिल्म को पूरा किया। मुझे यकीन है कि चिंटूजी जहां भी हैं, फिल्म देख रहे हैं और हमारे लिए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं।  काश वो यहां होते। ये एक हिंदी फिल्म के साथ मेरी वापसी है और मैं एक ही समय में वास्तव में भावुक और उत्साहित हूं.’
1653294819 neetu kapoor 1651203081280 1651203098696
रणबीर ने नहीं देखी फिल्म का ट्रेलर 
वही नीतू कपूर ने इमोशनल होते हुए आगे कहा की 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर के निधन के बाद  ‘मैं भावनात्मक रूप से बहुत सारी चीज़ों से जा रही थी, और कहीं न कहीं इस फिल्म ने मुझे सदमे से बाहर आने में मदद की।  मैं करण और राज को धन्यवाद देती हूं, कि उन्होंने मुझे फिर से कैमरा फेस करने और एक्टिंग करने के लिए सपोर्ट किया।  इमोशनली ये मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था।  अब ट्रेलर आउट हो गया है। मेरे बेटे रणबीर ने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वो इसे पसंद करेगा। 
1653294843 54463843 161900938155492 4902656041316474403 n 1619771749976 1625294238551
फिल्म की अभी से हो रही जमकर तारीफ 
1653294870 screenshot 3
वही बात कर ले फिल्म की तो फिल्म के सभी स्टारकास्ट तो लाजावाब हैं ही वही फिल्म की स्टोरी भी लोगों को काफी प्रभावित कर रही हैं। दरअसल ये एक पारिवारिक मूवी हैं नीतू कपूर अनिल कपूर की ऑन-स्क्रीन पत्नी और वरुण धवन की ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म  में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं जो वरुण की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. इनके अलावा फिल्में मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली नज़र आएंगे. फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।