बॉलीवुड के लवर बॉय के नाम से जाने-जाने वाले मशहूर एक्टर Ranbir Kapoor हमेशा दो वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं या तो अपनी धाकड़ फिल्मों की वजह से या फिर अपने रिलेशनशिप के कारण। Ranbir Kapoor 35 वर्ष के हो चुके हैं उन्हें करीब 10 साल पहले फिल्म सांवरिया से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से ही उनकी फिल्मों के साथ -साथ उनकी लव लाइफ भी खूब मशहूर हो गई है।
लेकिन इन दिनों रणबीर कपूर का नाम पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान से जुड़ रहा है। हाल ही में दोनों को एक साथ न्यूयॉर्क में स्पॉट किया गया था। खबरो के अनुसार रणबीर कपूर माहिरा को बहुत पसंद करते हैं अब यह कहना तो बहुत ही मुश्किल है कि यह रिश्ता किस मुकाम तक पहुंच पता है।
लेकिन हां Ranbir Kapoor की जिंदगी में माहिरा कोई पहली लड़की नहीं है इससे पहले भी कपूर खानदान के लाड़ले कई अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं। Ranbir Kapoor की एक्स गर्लफ्रेंड की अच्छी खासी लिस्ट पर ।
1.कैटरीना कैफ
बॉलीवुड में भला Ranbir Kapoor और कैटरीना का रिश्ता कौन नहीं जानता है। 6साल तक दोनों रिलेशन में रहने के बाद पिछले साल इनका बे्रकअप हो गया था। खबरो की माने तो दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन अभी तक भी हुए इनके अचानक ब्रेकअप की असली वजह तो कोई भी नहीं जान पाया है।
2.दीपिका पादुकोण
लावर बॉय Ranbir Kapoor कैटरीना से पहले दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने ढंक्के की चोट पर अपने रिश्ते को कबूल भी किया था लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। बता दें कि रणबीर ने कैटरीना के लिए अपना रिश्लेशनशिप दीपिका से खत्म कर दिया था।
3.नंदिता महतानी
Ranbir Kapoor तो अपने एक्स जीजा की एक्स वाइफ नंदिता महतानी को भी डेट कर चुके हैं। जी हां करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता और रणबीर कपूर दोनों रिलेशन में थे। नंदिता एक फैशन डिजाइनर है और उन्हें कई बार रणबीर के साथ देखा गया है।
आलिया और रणबीर के प्यार पर लगी मुहर, देर रात आलिया के घर महेश भट्ट से मिलने पहुंचे रणबीर
4.नर्गिस
ख़बरों के मुताबिक रणबीर कपूर और नर्गिस फिल्म ‘रॉकस्टार’ के शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए थे लेकिन इनका रिश्ता जल्द की ख़त्म हो गया।
5.सोनम कपूर
Ranbir Kapoor और सोनम कपूर ने एक साथ फिल्म सांवरिया से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सूत्रो के मुताबिक दोनों ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन कभी अपने रिश्ते कबूल नहीं किया।
अब आलिया को कर रहे है डेट….
वहीं हाल ही में सोनम की शादी में शुरू हुआ ये रोग जब आलिया और Ranbir Kapoor की एंट्री हुई एक साथ तब रणबीर और आलिया के बीच कुछ कुछ होता है वाली कहानी कुछ ही वक्त से सुनाई दे रही थी। दोनों ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया मेंचल रही है जहां पर दोनो नें शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे को डेट कर शुरु कर दिया था जो कि अब सभी के सामने आ चुका है।
तो जाहिर सी बात है कि नजदीकियां तो होगी ही लेकिन इतनी ज्यादा कि रणबीर काो इस बात को मानना ही पड़ा है। बता दें कि दरअसल एक फैशन मैग्जीन के इंटरव्यू के दौरान रणबीर से एक प्रशन पूछा गया था कि क्या आप आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं तो फिर जवाब मिला……
यह अभी एकदम नया नया है इसलिए मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता। इसे (इस रिश्ते को) अभी कुछ और समय चाहिए। कुछ स्पेस चाहिए।
एक कलाकार के तौर पर या एक व्यक्ति के तौर पर आलिया – (वो क्या शब्द का इस्तेमाल करते हैं आजकल)…. जब मैं उसके काम को देखता हूं, जब मैं उसके अभिनय को देखता हूं, या उसके अपने निजी जीवन में भी, वो कुछ ऐसा कर जाती है जिसे मैं अपनी महत्वकांक्षा के रूप में देखता हूं ।