अनुपमा के सामने रणबीर कपूर ने बयां की अपनी इच्छा, वीडियो आग की तरह वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुपमा के सामने रणबीर कपूर ने बयां की अपनी इच्छा, वीडियो आग की तरह वायरल

टीवी जगत की अनुपमा यानि रुपाली गांगुली से बातचीत में रणबीर कपूर ने इस बताया कि उन्हें बेटा

रणबीर कपूर इन दिनों काफी
चर्चे में है। बात उनकी पर्सनल लाइफ की हो या प्रोफेशनल एक्टर पूरी तरह से न्यूज
में छाए हुए हैं। रणबीर कपूर की फिल्म
शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में आनी वाली है। रणबीर
चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। इसलिए आर के इस फिल्म के प्रमोशन में
कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में रणबीर फिल्म को प्रमोट करने टेलीविजन की
दुनिया में पहंचे थे। जहां टीवी जगत की अनुपमा यानि रुपाली गांगुली से बातचीत में
उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी
?

Dad-To-Be Ranbir Kapoor Tells Rupali Ganguly Aka Anupama, 'Mujhe Toh Beti  Hi Chahie'-See Adorable VIDEO

रणबीर कपूर ने बताया बेटा चाहिए कि बेटी?

रविवार विद स्टार परिवार में रुपाली गांगुली शमशेरा एक्टर
रणबीर कपूर को पिता बनने से पहले की ट्रेनिंग दे रही थीं।
अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली रणबीर
कपूर को सिखा रही थीं कि बच्चे को किस तरह पकड़ना है और किस तरह उसके डायपर चेंज
करने हैं। रणबीर कपूर ने इसी दौरान अपने दिल के कई राज खोल दिए और ये भी बता दिया
कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी।

VIDEO: In front of 'Anupama', Ranbir Kapoor expressed his wish, said- 'I  want a daughter' - SK TODAY'S NEWS July 10, 2022

इस बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने रुपाली गांगुली को बताया
कि उन्हें बेटी चाहिए। आपको बता दें कि अप्रैल में आलिया और रणबीर एक दूसरे से शादी
रचाया और आलिया भट्ट ने पिछले महीने जून में सोशल मीडिया पर बताया था कि वह
मां बनने वाली हैं।

Ranbir Proposed Alia Bhatt: This stunning place is where Ranbir Kapoor  proposed to Alia Bhatt | Times of India Travel

वैसे फैंस को रणबीर का ये वीडियो खूब पंसद आ रहा है। मशहूर
फोटोग्राफर वीरल भयानी ने इस विडियो को अपने इंस्टा अकांउट पर शेयर किया है। फैंस
इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

मां बनने के बाद खत्म हो जायेगा Alia Bhatt का करियर? Ranbir Kapoor ने दिया  ये जवाब - Ranbir Kapoor Says He doesnt want Alia to sacrifice her dreams  Shamshera actor tmovb -

रणबीर-आलिया जल्द ही बड़े पर्दे पर एकसाथ दिखाई देने वाले
हैं। दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म में
ब्रह्मास्त्र में पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म
में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।