बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक एक्टर कहे जाने वाले रणबीर कपूर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल रणबीर कपूर का नाम सुनते हैं उनके फैंस सहित सभी लोगों के मन में एक रोमांटिक हीरो की रोमांटिक मूवी इमैजिन करने लगते हैं। लेकिन इस बार रणबीर कपूर अपने फैंस को कुछ अलग अवतार दिखाने जा रहे हैं। जिसको लेकर खुद एक्टर काफी ज्यादा डरे हुए हैं। इस बात का खुलासा खुद रणबीर कपूर ने किया हैं।
दरअसल फिल्म ‘एनिमल’ का मेकर्स ने फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। ये फिल्म संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी है। खून से सनी शर्ट में, सिगरेट पीते हुए और बांह के नीचे कुल्हाड़ी लिए हुए रणबीर कपूर के ‘एनिमल’ के फर्स्ट लुक को देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हुए हैं। वही अपने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
दरअसल एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में रणबीर इस बात का खुलासा करते हुए दिखे थे की- एक्टर ने ‘एनिमल’ में अपने कैरेक्टर के बारे में कहा था कि ये “चौंकाने वाला” है और कहा कि फिल्म “मेरे कंफर्ट जोन से अलग” है।इसी के साथ रणबीर ने ये भी बताया था कि वह “निगेटिव रोल्स प्ले करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और सही मौके का वेट कर रहे हैं।
” उन्होंने कहा था, “वास्तव में, मैं संदीप वांगा की ‘एनिमल’ कर रहा हूं। यह काफी चौंकाने वाला किरदार है और इसमें कई ग्रे शेड्स हैं। एक्टर ने ये भी कहा था, “मैं ‘एनिमल’ का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर है. मैं डरा हुआ हूं, लेकिन साथ ही बहुत एक्साटेड भी हूं.”
वही फिल्म के मेकर्स ने भी इस फिल्म के बारे में थोड़ी जानकारी देते हुए इस बात का खुलासा किया था कि ‘एनिमल’ एक लार्जर-दैन-द-लाइफ विजुअल ड्रामा है, जो हीरोइज्म से भरपूर है। उन्होंने कहा था, “यह एक चैलेंजिंग फिल्म है। इसमें एक्शन, इमोशन, हीरोइज्म, लार्जर दैन लाइफ विजुअल्स हैं। हमारे पास साउथ रीजन से हमारे डायरेक्टर और एक्ट्रेस रश्मिका हैं और हम इसे वहां भी रिलीज करेंगे.”
बता दे कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स भी नजर आएंगें। ये क्राइम-ड्रामा फिल्म है और ये 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि अभी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाता हुआ दिख रहा है।
वही रणबीर कपूर के इस धांसू में पोस्टर पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस आलिया भी कमेंट करती हुई नजर आई। जहां एक्ट्रेस ने फायर वाली इमोजी कमेंट सेक्शन में पोस्ट की थी। वही आलिया के साथ ही रणबीर के ढेरों फैंस भी एक्टर के इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।