रणबीर कपूर नहीं बनना चाहते शो कॉफी विद करण का हिस्सा, करण जौहर ने खुद बताई इसकी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर नहीं बनना चाहते शो कॉफी विद करण का हिस्सा, करण जौहर ने खुद बताई इसकी वजह

करण जौहर ने हाल ही में फैंस को बताया था कि जल्द ही उनका पॉपुलर सेलिब्रिटी चैट शो

करण जौहर ने हाल ही में फैंस को बताया था कि जल्द ही उनका पॉपुलर सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण वापसी करने वाला है। अबतक के सभी सीजन ऑडियंस को खूब पसंद आये है। ऐसे में अब कॉफी विद करण का सीजन 7 जल्द ही Disney+ Hotstar पर स्ट्राम करेगा। कई दिनों से उन सितारों के नाम भी सामने आने लगे जो इस शो का हिस्सा बन सकते है 
1655374399 278341646 378771534261119 128932824256919951 n
रिपोर्ट्स सामने आई कि शो के पहले एपीसोड में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नज़र आएंगे क्युकी इनकी हाल ही में शादी हुई है। करण आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानते है और रणबीर को दामाद, ऐसे में ये खबरे और भी फ़ैल गयी। अब करण जौहर का कहना है कि रणबीर शो में आकर इसकी कीमत नहीं चुकाना चाहते। रणबीर ने करण से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें शो पर न बुलाएं। 
1655374352 karan johar 1
बता दे, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज के लिए तैयारी हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की ये साथ में पहली फिल्म हैं। लेकिन हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में करण जौहर ने इंट्रेस्टिंग खुलासा किया। 
1655374703 koffee with karan season 7 ranbir kapoor did not want
करण ने बताया, ‘रणबीर ने पहले ही मुझसे कह दिया है, मैं आपके शो पर नहीं आ रहा हूं। उनका कहना है कि मुझे लंबे वक्त तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मुझे अपने साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।’ करण ने रणबीर की नकल उतारते हुए कहा, ‘मुझे प्लीज इस शो पर मत बुलाओ।’ 
1655374714 df0c5bab6070ea0be25d7df69b6b9609
2017 में रणबीर ने इस चैट शो के बारे में यही बात कही थी। उन्होंने कहा था मैं थक गया हूं। मुझे इस सीजन में जबरदस्ती लाया गया था। मैंने करण से कहा था कि मैं नहीं आना चाहता। मैं और अनुष्का सच में प्रोटेस्ट करने वाले हैं और पूरी इंडस्ट्री को साथ लाने वाले हैं क्योंकि यह ठीक नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।