रणबीर कपूर ने अपनी पहली सैलरी के साथ किया कुछ ऐसा कि नीतू कपूर हो गई थी इमोशनल, मज़ेदार है किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर ने अपनी पहली सैलरी के साथ किया कुछ ऐसा कि नीतू कपूर हो गई थी इमोशनल, मज़ेदार है किस्सा

रणबीर कपूर की पहले सैलरी का किस्सा बड़ा ही इंटरस्टिंग है, क्योकि उन्होंने अपने पहले चेक से अपनी

एक्टर रणबीर कपूर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो चमकता सितारा बन चुके है जो आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है। रणबीर कपूर अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो के दिलो में ख़ास जगह बना चुके है। अब आलम ये है वो अपनी हर फिल्म से करोडो की कमाई करते है। लेकिन क्या आपको बता है एक्टर की पहली सैलरी कितनी थी? और उसका उन्होंने क्या किया था ?
1656150002 7
दरअसल, रणबीर कपूर की पहले सैलरी का किस्सा बड़ा ही इंटरस्टिंग है, क्योकि उन्होंने अपने पहले चेक से अपनी मां नीतू कपूर को कुछ ऐसे इम्प्रेस किया कि वो इमोशनल होकर रोने लगी। आपको बता दे, ये किस्सा अब खुद एक्टर ने बताया है। हाल ही में उन्होंने अपने पहले पे-चैक के बारे में बताया। रणबीर कपूर ने बताया कि उन्होंने अपना पहला पेमेंट चेक अपनी मां के चरणों में रख दिया था। रणबीर कपूर ने इस पर अपनी मां का रिएक्शन भी बताया।
1656150023 ranbir kapoor
दरअसल, रणबीर कपूर ने फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ की शूटिंग के दौरान अपने चाचा राजीव कपूर को असिस्ट किया था। राजीव कपूर फिल्म के डायरेक्टर थे। रणबीर कपूर ने बताया, ‘मेरा पहला पेचैक 250 रुपये का था। मुझे प्रेम ग्रंथ में असिस्ट करने के लिए ये चेक मिला था। मैंने एक अच्छे बच्चे की तरह जाकर ये चेक अपनी मां के चरणों में रख दिया था। मेरी मां ने इसे देखा और उनकी आंखों में आंसू आ गए।’
1656150034 img 0565 1526211555
वही रणबीर ने अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में कहा, ‘बात ये है कि मैं कोई पोस्ट वगैरह नहीं करता हूं और मेरे कोई फॉलोअर्स नहीं हैं। तो इसमें कोई पॉइंट नहीं है। मेरे पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन कभी भी नेवर नहीं बोलना चाहिए मैं अपना इंस्टा अकाउंट पहले ही पब्लिक कर सकता था लेकिन मैं बिना सोशल मीडिया के मस्त हूं।’
1656150046 ranbir fan tattoo
हालांकि अपनी बात खत्म करते हुए रणबीर कपूर ने यह भी कह दिया कि ‘नेवर से नेवर’ यानी इस बात की संभावनाएं हैं कि वह किसी भी दिन सोशल मीडिया पर कदम रख सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।