अपनी हरकत के लिए Ranbir Kapoor ने मांगी माफी, प्रेगनेंट Alia Bhatt के बढ़े हुए वजन का उड़ाया था मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी हरकत के लिए Ranbir Kapoor ने मांगी माफी, प्रेगनेंट Alia Bhatt के बढ़े हुए वजन का उड़ाया था मजाक

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेंनेंसी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। प्रेगनेंसी की वजह से

रणबीर कपूर अपनी
अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। यह फिल्म 9 सितंबर
को रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फिल्म का प्रमोशन भी जोरो शोरों से किया जा रहा
है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में रणबीर ने मीडिया के सामने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भटट् की प्रेगनेंसी
का मजाक बनाने के लिए माफी मांगी। इस बात के लिए रणबीर को तमाम यूजर्स की ओर से
जमकर ट्रोल किया जा रहा था।

1661406169 296315568 569517347988515 4503769010013852588 n

आलिया भट्ट इन
दिनों अपनी प्रेंगनेंसी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। प्रेगनेंसी की वजह से
आलिया के चेहरे पर जहां प्रेगनेंसी ग्लो साफ समझ आने लगा है तो वहीं उनके वजन पर
भी असर पड़ने लगा है। हाल ही में रणबीर आलिया के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन
को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आलिया की प्रेग्नेंसी का मजाक उड़ाते हुए
उनके वजन बढ़ने पर कॉमेंट किया। इसके बाद से लोगों ने रणबीर को ट्रोल करना शुरू
कर दिया।

Ranbir Kapoor's Insensitive Joke On Alia Bhatt's Pregnancy Makes People  Furious

दरअसल इस लाइन
सेंशन के दौरान आलिया ने कहा था
, ‘हम अच्छी तरह
फिल्म का प्रचार करेंगे। हम फिल्म का प्रचार करने हर जगह जाएंगे
, लेकिन अभी हम इतना नहीं फैल सकते हैं, क्योंकि हमारा ध्यान कहीं और भी है आलिया की यह बात सुनकर रणबीर ने आलिया के बेबी बंप की ओर इशारा करते हुए कहा था कि कोई और भी फैल रहा है।

आलिया के बढ़े
हुए वजन का मजाक बनाना रणबीर कपूर को काफी भारी पड़ गया। इस कॉमेंट के बाद रणबीर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हर तरफ से ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद अब
रणबीर कपूर ने अपनी इस हरकत के लिए मांफी मांगी है। रणबीर के कहा कि वो सिर्फ मजाक
कर रहे थे। रणबीर ने यह भी कहा,
शायद लोगों को यह
जोक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। मेरे बयान से जिस किसी को भी ठेस पहुंची है
, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor stun together at Brahmastra song Deva Deva event,  actress flaunts baby bump | Celebrities News – India TV

 रणबीर कपूर और
आलिया भट्ट के घर जल्द ही नन्हें मेहमान के कदम पड़ने वाले है। दोनों प्रेग्नेंसी
के इस समय को काफी एंजॉय कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों की अपकमिंग फिल्म
ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के दौरान भी दोनों को
कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। दोनों को इस तरह से साथ में देखकर फैंस
दोनों की तारीफें करने से थकते नहीं है, लेकिन इस बार रणबीर का इस तरह से आलिया का
मजाक बनाना उनके फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।