फिल्म एनिमल के सेट से लीक हुईं तस्वीरें, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का लुक हुआ रिवील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म एनिमल के सेट से लीक हुईं तस्वीरें, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का लुक हुआ रिवील

संदीप रेड्डी ब्लॅाकबस्टर फिल्म कबीर सिंह बनाने के बाद डायरेक्टर पहली बार रणबीर के साथ फिल्म बना रहे

संदीप रेड्डी वांगा  की मैग्नम ओपस
निर्देशित एनिमल की शूटिंग मनाली की बर्फीली पहाड़ियों में शुरू हो गई है। फिल्म
के लीडिंग एक्टर्स यानी कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना
ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी
है। संदीप रेड्डी ब्लॅाकबस्टर फिल्म कबीर सिंह बनाने के बाद डायरेक्टर पहली बार
रणबीर के साथ फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म अनिल कपूर
, बॅाबी देओल जैसे कई स्टार्स अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग के
पहले ही दिन रणबीर और रश्मिका का लुक लीक हो चुका है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी
वायरल हो रहा है।

1650701452 6537 unseen pictures ranbir kapoor poses with fans in himachali caps

आलिया भट्ट से शादी के कुछ दिन बाद ही रणबीर कपूर ने मनाली में फिल्म एनिमल की
शूटिंग शुरू कर दी है, इस फिल्म में फैंस को पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना
और रणबीर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। सेट से लीक हुई तस्वीर
में एक्टर को सफेद कुर्ता सेट पहने देखा जा सकता है और वहीं रश्मिका लाल और सफेद
साड़ी में नजर आ रही हैं। फिल्म एनिमल के सेट से दोनों सेलेब्रिटीज का एक वीडियो
भी वायरल हो रहा है।

1650701746 252082483 4422621497858635 2760218996530094592 n

दरअसल, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना,
अनिल कपूर और बॉबी देओल की एनिमल एक क्राइम
ड्रामा है। इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा काम करने वाली थी पर इम्तिाज अली के
साथ पहली बार फिल्म करने के कारण उन्होंने संदीप रेड्डी की फिल्म को मना कर दिया,
जिसके बाद साउथ एक्ट्रेस रश्मिका को रणबीर के अपोजिट कास्ट किया गया।

बता दें कि रश्मिका
का इस साल काफी बिजी शेड्यूल चल रहा है। एनिमल के अलावा
, अभिनेत्री मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने
के लिए तैयार है। इसके अलावा हाल ही में रश्मिका ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ
ऋषिकेश में एक और बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी की थी।

1650701858 278863904 749482522739213 8303645555828566497 n

एक्टर के
वर्कफ्रंट की बात करे तो जल्द ही एक्टर की ब्रह्मास्त्र और शमशेरा जैसी फिल्में रिलीज
के लिए तैयार हैं। रणबीर की मचअवेटिड फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन इसी साल
9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और
उनकी वाइफ आलिया भट्ट पहली बार एक साथ बिग स्क्रीन पर नजर आने वाले है। इसे लेकर
दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।