जब महेश भट्ट ने रणबीर कपूर पर यूं लुटाया प्यार, ससुर-दामाद की दिल छू लेने वाली तस्वीर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब महेश भट्ट ने रणबीर कपूर पर यूं लुटाया प्यार, ससुर-दामाद की दिल छू लेने वाली तस्वीर वायरल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की परिवार के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के शादी कर लेने के बाद अब उनके वेडिंग एल्बम की जमकर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की कई अनदेखी तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर छाई हुई वेडिंग तस्वीरों में भट्ट और कपूर फैमिली के बीच की बॉन्डिंग देखी जा सकती है। इसके अलावा नवविवाहित जोड़े का एक-दूसरे के परिवार के लिए प्यार चर्चा में है।
1650103106 278451860 1379416399237258 649270736047423071 n
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की परिवार के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस बीच रणबीर कपूर की उनके ससुर यानी महेश भट्ट के साथ वाली फोटो जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। 
1650103171 278496843 1307787519744701 5238742447126144484 n
दरअसल, महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट ने अपने पापा और रणबीर कपूर की एक बेहद प्यारी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में ससुर-दामाद के बीच की खास बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है। तस्वीर में महेश भट्ट अपने दामाद रणबीर कपूर को टाइट से हग करते नजर आ रहे हैं। वहीं नए नवेले दामाद बने रणबीर भी अपने पापा महेश भट्ट को गले लगाते हुए मु्स्कुरा रहे हैं।  इस बीच महेश भट्ट कुछ इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। वैसे ससुर-दामाद की यह फोटो देखते ही बनती है। 

तस्वीर में रणबीर और महेश भट्ट दोनों को ही ऑफ व्हाइट कुर्ते में देखा जा सकता है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए पूजा भट्ट ने कैप्शन में लिखा है- ‘शब्दों की किसे जरूरत है, जब दिल से सुनने और बोलने की क्षमता हो। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  
1650103088 278498729 518070116342850 5671635126687406958 n
गौरतलब है, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने अपनी शादी को आखिरी पलों तक सीक्रेट रखा था। कपल ने अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी रचाई और सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी पर मुहर लगाई।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।