Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने बेटी 'राहा' को दिया नया नाम, इस खास तस्वीर से जुड़ा है कनेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranbir kapoor-Alia bhatt ने बेटी ‘राहा’ को दिया नया नाम, इस खास तस्वीर से जुड़ा है कनेक्शन

बॉलीवुड की मोस्ट बॉलीवुड की मिल्टी टैलेंटेड और बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों

बॉलीवुड की मिल्टी टैलेंटेड और बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को मैनेज करती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल आलिया अभी-अभी मां बनी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपना सारा वक़्त अपनी बेटी राहा के साथ ही बिताना चाहती हैं। लेकिन आलिया को अपने वर्क कमिटमेंट्स भी पुरे करने होते हैं। हालाँकि अपने काम के बीच भी आलिया को राहा की खूब याद सताती रहती हैं। ऐसे में आलिया ने अपनी बेटी राहा को लेकर कुछ बड़े खुलासे भी कर दिए हैं। 
1682572950 343393665 3518202768425605 1374609899377891916 n
दरअसल ये तो सभी जानते होंगे की रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा हैं। लेकिन क्या आपको ये पता है की रणबीर-आलिया अपनी बेटी को राहा कहकर नहीं बुलाते बल्कि दोनों ने अपनी बेटी को एक बड़ा ही अनोखा नाम दिया हैं। दरअसल हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में आलिया अपनी बेटी के बारे में कई बातें करती हुई नजर आई हैं। जहां आलिया ने अपनी बेटी को क्या निक नाम दिया है इस बात का भी खुलासा करती हुई नजर आई हैं। 
1682572959 316584578 678808860346371 1668045663650170405 n
अपने इस खास बातचीत में आलिया ने बताया कि उनकी लाडली की वजह से उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ता है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अब वह बोलने की कोशिश करती है, इसलिए उन्होंने प्यार से उसे एक नाम दिया है। आलिया ने कहा, ‘राहा एक खुशमिजाज बेबी है। 

आप बस उसे एक प्यारी सी स्माइल दो और वह आपको उसका दस गुना वापस करेगी। उसने अभी थोड़ा-थोड़ा बोलना शुरू किया है, इसलिए मैं और रणबीर उसे प्यार से ‘चीता’ बुलाते हैं, क्योंकि वह हमसे बातचीत करने के लिए प्यारी-प्यारी आवाजें निकालती है’।
1682573014 340802132 605940861154963 4353794671326345492 n
आपको बता दें कि आलिया भट्ट अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर चीता और उनके बच्चे की तस्वीरें शेयर करती हैं। आलिया भट्ट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘उसका चेहरा देखकर ये लगता है कि सबकुछ अच्छा है, मुश्किल दिन भी आसान लगते हैं। 
1682573039 332525686 1328273544386358 3591369731970478497 n
बता दे की आलिया इस दौरान यह भी कहते दिखी है की मुझे अभी राहा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताना हैं। क्यों की की जब वो थोड़ी बड़ी हो जाएगी तो शायद वह मेरी गोद में बैठना और मेरे साथ हैंगआउट न करना चाहे’। बता दे की आलिया और रणबीर ने अभी तक अपनी बेटी का फेस रेवेअल नहीं किया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।