फैंस के साथ Ranbir Kapoor का बर्ताव देख हैरान हुए लोग, कॉमेंट कर Brahmastra एक्टर के लिए कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैंस के साथ Ranbir Kapoor का बर्ताव देख हैरान हुए लोग, कॉमेंट कर Brahmastra एक्टर के लिए कह दी ये बात

हाल ही में अयान और रणबीर कपूर एक थिएटर पहुंचे थे। इतना ही दोनों वहां मौजूद ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने

रणबीर कपूर स्टारर
ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा
रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को दो हफ्तों से ज्यादा का वक्त हो गया
है लेकिन लोगों के बीच मूवी को लेकर पहले जैसा ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इस
फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन
अहम किरदार में हैं।

Ranbir Kapoor helps fans who fell during an event in Mumbai, fan says ' Ranbir is genuinely a kind guy' | Entertainment News,The Indian Express

वहीं शाहरुख खान के
कैमियो ने भी लोगों के बीच मूवी को लेकर नया ही बज बना दिया है। हर किसी की जुबान
पर सिर्फ ब्रह्मास्त्र का नाम चढ़ा हुआ है। वहीं फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर
निर्देशक अयान मुखर्जी रिलीज  के बाद भी
फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच रणबीर कपूर का एक स्पॉटेड वीडियो की हर तरफ बहुत तारीफ हो रही है।

Aishwarya Rai Bachchan, Janhvi Kapoor, Malaika Arora, Ranbir Kapoor, Kriti  Sanon Among Celebrities Spotted Out And About

दरअसल, ब्रह्मास्त्र
के निर्देशक अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर हाल ही में
नेशनल सिनेमा डे के मौके पर एक थियेटर में पहुंचे थे। इस
दौरान दोनों ब्रह्मास्त्र देखने के आए फैंस से भी मिले। रणबीर को देखने के लिए हर
बार की तरह इस बार लोगों का हुजूम लगा हुआ था। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया
पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हैरानी का हिसाब नहीं है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर को अपने सामने देख फैंस आउट ऑफ
कंट्रोल हो जाते हैं। अपने पसंदीदा एक्टर के साथ सेल्फी लेने और मिलने के लिए फैंस
काफी ज्यादा बेकाबू हो जाते हैं और इसी भीड़भाड़ में कुछ लोग बैरिकेड पर ही गिर
जाते है। लोगों को ऐसे गिरता देख रणबीर कपूर तुरंत पीछे आकर लोगों को उठाने में
हेल्प करने लगते हैं। रणबीर को देख गिरने के बाद भी फैंस हसंते हुए उनका नाम
चिल्लाते रहते हैं।

1664020758 a0944c07 f47f 465c 8554 7540ece706c1

1664020767 776d4d43 c63f 4a37 bd28 2ec3af06a83f

1664020778 1d0a8eba 178f 40c1 a1a3 43420c5f6fa4

इसी के साथ वीडियो में रणबीर कपूर अपने एक नन्हें फैन से मिलते भी दिख रहे हैं
जो अपनी मम्मी की गोद में है। रणबीर अपने छोटे से फैन से हाथ मिलाते हैं और उससे
बात भी करते हैं। रणबीर के इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने एक्टर की इस
दरियादली को देख उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरु कर दिए हैं साथ ही सोशल मीडिया
पर उनके इस बर्ताव की भी खूब तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।