उज्जैन पहुंचे रणबीर-आलिया को महाकाल के दर्शन से किया गया वंचित,विरोध में उतरे हिंदू संगठन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उज्जैन पहुंचे रणबीर-आलिया को महाकाल के दर्शन से किया गया वंचित,विरोध में उतरे हिंदू संगठन

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मस्त्र 9 सितंबर को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं।रणबीर-आलिया और

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मस्त्र 9 सितंबर को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं। वही फिल्म के रिलीज़ से पहले फिल्म के सारे स्टारकास्ट फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के लीड स्टार्स रणबीर-आलिया और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी उज्जैन के महाकाल का दर्शन करने पहुंचे।लेकिन मुख्य बात ये हैं अयान मुखर्जी ने तो महाकाल के दर्शन कर लिए लेकिन रणबीर-आलिया को हिंदू संगठन वालों ने मंदिर में प्रवेश तक नहीं करने दिया। साथ ही जमकर प्रदर्शन भी किया। 
1662529875 150258528 781080312787703 5859317032416228801 nदरअसल महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम को वहां विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारी काले झंडे लेकर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। वही वहां मौजूद स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को किसी भी तरह नियंत्रित किया।महाकाल मंदिर के बाहर बिगड़े माहौल के चलते अयान मुखर्जी अकेले ही महाकाल के दर्शन करने और संध्या आरती के लिए पहुंचे। सोशल मीडिया पर इसकी कुछ वीडियो सामने आईं हैं जिनमें केवल अयान मुखर्जी को संध्या आरती में भाग लेते हुए देखा जा सकता है। 

दर्शन के बाद बाहर आए अयान मुखर्जी ने मीडिया से बात भी की और कहा कि वो अपनी फिल्म के सफल होने की कामना कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा कारणों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंदिर में दर्शन नहीं कर पाए, केवल निर्देशक अयान मुखर्जी ही दर्शन कर पाए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर जो खबरे सामने आ रही उसमे और कई तरह की वीडियो भी सामने आ रही हैं। 

जिसमे बताया जा रहा है कि ये सारा विरोध रणबीर कपूर के एक पुराने बयान को लेकर हो रहा है। इस बयान में रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वो बीफ लवर हैं। अब उनके इसी पुराने बयान को लेकर उनका विरोध किया जा रहा है। 
1662530029 156520038 182934866925809 7414872406951856365 n
वही ये फिल्म आयन मुखर्जी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।इसी के साथ ये फिल्म देश में बनी सबसे महंगी फिल्म भी है। साथ ही फिल्म लगभग 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।