रणबीर-आलिया की शादी है कन्फर्म , आलिया के अंकल रोबिन भट्ट ने बताया कब है शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर-आलिया की शादी है कन्फर्म , आलिया के अंकल रोबिन भट्ट ने बताया कब है शादी

आलिया के अंकल रोबिन भट्ट ने मीडिया को बताया है की रणबीर आलिया शादी कब करने वाले है

रणबीर आलिया की शादी की खबरे इन दिनों हर मीडिया हाउस की हेडलाइंस बनी हुई है। कुछ टाइम पहल खबर आई थी कि रणबीर – आलिया की शादी के फंक्शन्स 10 अप्रैल से शुरू हो जायेंगे। कुछ दिनों पहले आलिया की मैनेजर को रणबीर के घर के बाहर भी देखा गया था। 
1649491596 screenshot 9
रणबीर और आलिया की शादी, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 14 अप्रैल को होने जा रही है।  हालाँकि इस मामले पर अभी तक आलिया और रणबीर के किसी भी करीबी ने कोई बयान नहीं दिया था। लेकिन अब खबर आई है की आलिया के अंकल रोबिन भट्ट ने मीडिया को बताया है की रणबीर आलिया शादी कब करने वाले है  और शादी की ये खबरे कितनी सच है। 
1649491615 screenshot 5
आपको बता दे की रोबिन भट्ट आलिया के पिता महेश भट्ट के सौतेले भाई है और बॉलीवुड के जाने माने राइटर है।  रोबिन भट्ट ने मीडिया को बताया की रणबीर आलिया की शादी की फैली सभी खबरे सच है और ये दोनों 14 अप्रैल को RK हाउस में शादी करने जा रहे है, जहा नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने शादी की थी ।  शादी के फंक्शन्स में से सबसे अहम् रसम यानी मेहँदी सेरेमनी 13 अप्रैल को होगी। 
1649491630 screenshot 6
वही दूसरी तरफ खबरों कि माने तो आलिया ने खुद को हाउस अरेस्ट कर लिया है ताकि वह शादी तक मीडिया कि नज़रो से दूर रहे।  इसके आलावा खबरे तो ये भी है कि रणबीर आलिया की शादी का वेन्यू के साथ साथ कैटरर्स भी डीडे हो चुके है खाने का मेन्यू भी। 
1649491644 screenshot 4
रणबीर आलिया की शादी से जुडी खबरे कई दिनों से बॉलीवुड गलिआरो में घूम रही है।  वही शनिवार सुबह को नीतू सिंह ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था की उन्हें शादी के बारे में कुछ नहीं पता।हालाँकि वह भी चाहती है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाए ।
1649491698 screenshot 2
अब जबकि आलिया के अंकल ने ये कन्फर्म कर दिया है कि रणबीर आलिया कि शादी कि खबरे सच्ची है तो उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा उस दिन का, जब रणबीर आलिया शादी करके मीडिया के सामने आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।